logo

ट्रेंडिंग:

BJP नेता के बेटे की 130 अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी ने क्या कहा?

एक स्थानीय बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष के बेटे के 130 से ज्यादा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से यूपी में सियासी हलचल मच गई है।

bjp mahila morcha president son video Viral

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: (X)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के बेटे से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। युवक के करीब 130 आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद युवक की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध है और वह लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। महिला ने कहा कि वह अश्लील वीडियो बनाकर मुझे दिखाता है और धमकी देता है कि मेरी मां बीजेपी में बड़ी नेता हैं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: 'माफी नहीं मांगूंगा', कन्नड़ भाषा पर बयान देकर घिरे कमल हासन

महिला बीजेपी नेता का फोन बंद

वायरल वीडियो शहर के अलग-अलग होटलों और रेस्टोरेंट्स में बनाए गए हैं। वीडियो में नजर आ रही महिला भी मैनपुरी की ही रहने वाली है, जिसने पहले ही अपने पति को छोड़ दिया है। घटना सामने आने के बाद महिला बीजेपी नेता का फोन बंद है और वह फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। इस  मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'बीजेपी नेताओं और उनके परिजनों के आपराधिक आचरण की श्रृंखला में मैनपुरी से '130 वीडियो' का बड़ा खुलासा हुआ है, जो बीजेपी के कुख्यात कर्नाटक कांड की याद दिला रहा है।'

 

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के बेटे का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक और उसकी पत्नी के बीच पिछले चार वर्षों से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले दोनों के बीच झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि पुलिस को दखल देना पड़ा लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते मामला दबा दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: ओखला में नहीं टूटेंगे घर! हाई कोर्ट ने यूपी सिंचाई विभाग से मांगा जवाब

मचा सियासी बवाल

सूत्रों के मुताबिक, युवक अपनी प्रेमिका के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो पत्नी को दिखाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। अब जब एक साथ 130 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं, तो कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि इतने सारे वीडियो एकसाथ लीक कैसे हुए और इसके पीछे कौन है? यह फिलहाल अब तक साफ नहीं हो पाया है। 

Related Topic:#Uttar Pradesh#BJP

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap