logo

ट्रेंडिंग:

महाराष्ट्र के 'वोट जिहाद' को कैसे रोकेगी BJP? नितेश राणे ने बताया

महाराष्ट्र की राजनीति में वोट जिहाद, बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे, सेफ रहेंगे जैसे नारे छाए हुए हैं। बीजेपी इस पर क्या सोचती है, आइए समझते हैं।

Nitesh Rane

नितेश राणे महाराष्ट्र की कंकावली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। (तस्वीर- www.facebook.com/NiteshRane23)

महाराष्ट्र के चुनाव में महायुति बनाम महा विकास अघाड़ी (MVA) की लड़ाई हर दिन दिलचस्प होती जा रही है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) हिंदुत्व, बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे सेफ रहेंगे जैसे नारे दे रही है, दूसरी तरफ महायुति के ही दूसरे सहयोगी इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। अजित पवार से लेकर नवाब मलिक तक इसके खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। इन सबसे अलग, बीजेपी विधायक नितेश राणे, अपनी राजनीति में कोई बदलाव करने को तैयार नहीं हैं।

महाराष्ट्र बीजेपी विधायक ने नितेश राणे ने कहा है कि वह वोट जिहाद को रोकने के लिए काम करेंगे। वह किसी भी FIR, नफरत भरे बयानों और धमकियों से नहीं डरेंगे और अपने एजेंडे पर काम करेंगे. उन्होंने कहा है कि वह किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वोट जिहाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

वोट जिहाद है क्या?
भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर वोट किया। नितेश राणे ने कहा है कि ऐसे लोग जिहादी मानसिकता के हैं, ये लोग रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से प्रभावित हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि ऐसे लोग दावा करते हैं कि वे संविधान का पालन कर रहे हैं लेकिन हर काम अपना शरिया कानून के तहत ही करते हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिले। 

वोट जिहाद के खिलाफ प्लान क्या है?
वोट जिहाद के खिलाफ सीएम योगी की एक तय लाइन ही महाराष्ट्र की राजनीति की धुरी हो गई है, बटेंगे तो कटेंगे। इसके जरिए हिंदुओं को साथ आने की वकालत बीजेपी कर रही है और कह रही है कि जातिवादी राजनीति आपको कमजोर करने की साजिश है। सीएम योगी की ही तर्ज पर पीएम मोदी ने भी एक रहेंगे सेफ रहेंगे का नारा गढ़ दिया है। महाराष्ट्र में बीजेपी इसी प्लान पर आगे बढ़ रही है।

महाराष्ट्र के विवादित नेता हो गए हैं नितेश राणे 
नितेश राणे, महाराष्ट्र के सबसे विवादित नेताओं में शुमार हैं। वे दो बार से विधायक रहे हैं, उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में यह बताया है कि उनके खिलाफ 6 से ज्यादा FIR राज्यभर में दर्ज हैं। उन पर नफरती भाषण देने, दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने के आरोप लगे हैं।

क्या-क्या हैं नितेश राणे पर आरोप?
- नितेश राणे ने सितंबर में कहा था कि अगर रामगिरि महाराज के खिलाफ कोई कुछ कहेगा तो हम मस्जिदों में घुसेंगे और एक-एक करके मारेंगे। इसे ध्यान में रखें। रामगिरि महाराज पर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप हैं। 
- नितेश राणे पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं।

खुद पर लगे आरोपों पर क्या कहते हैं नितेश राणे?
नितेश राणे का कहना है कि जब मैं अपने धर्म के बारे में बोलता हूं, तभी मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज की जाती है। जब हमें, हमारे हिंदू राष्ट्र में त्योहार मनाने की इजाजत नहीं मिलती। मुझे अपने धर्म का पक्ष लेने के लिए दोषी ठहराया जाता है। मैं किसी भी तरह की कार्रवाई का सामना करने के लिए अब तैयार हूं।

'वोट जिहाद रोकेंगे नितेश राणा'
PTI के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पर मेरा जिक्र हिंदू के तौर पर होगा। अगर मुझे सिर्फ इसलिए नफरती कहा जा रहा है, दोषी ठहाराया जा रहा है तो मैं गलत नहीं हूं। मैं अपने धर्म या समुदाय के साथ खड़ा हूं। मुझे नहीं लगता है कि यह गलत है। मैंने कुछ गलत नहीं किया है।' उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में वोट जिहाद हुआ था। 

नितेश राणे, सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम वोट जिहाद नहीं होने देंगे। विधानसभा चुनावों में हम इसके लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेंगे। 

उन्होंने कहा, 'अगर आप हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं, अगर आपको लगता है कि हिंदुओं और मुसलमानों के लिए कानून एक जैसा होना चाहिए तो आप लव जिहाद, लैंड जिहाद और वोट जिहाद क्यों कर रहे हैं? आप हिंदुस्तानी के तौर पर क्यों चुनाव नहीं लड़ते हैं, आप हिंदुस्तानी के तौर पर वोट क्यों नहीं कर सकते हैं? आप अपने समुदाय को यह क्यों बताना चाहते हैं कि आपने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ वोट किया है?' 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap