logo

ट्रेंडिंग:

डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या.., महाकुंभ पर क्या बोले खड़गे?

महाकुंभ को लेकर अब कांग्रेस ने फिर से एक विवादित बयान दे दिया है। बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए सोनिया गांधी को सफाई देने को कहा है।

Mallikarjuna Kharge । Photo Credit: PTI

मल्लिकार्जुन खड़गे । Photo Credit: PTI

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक के बाद एक विवादित बयान आ रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे ने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है, खाना मिलता है?

 

मध्य प्रदेश म्हो में एक रैली 'जय बापू, जय भी' को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा, 'कैमरे के सामने बीजेपी नेताओं में महाकुंभ में डुबकी लगाने की होड़ लगी हुई है।'

 

उन्होंने कहा, 'क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो गई? क्या यह आपका पेट भरेगी? मैं किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन बताइए कि जब एक बच्चा भूखा मर रहा है,स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल रही, ऐसे समय में ये लोग हजारों रूपये खर्च कर रहे हैं और डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं।'

'इससे देश की भलाई नहीं होगी'

उन्होंने कहा, 'ऐसे लोगों से देश की भलाई होने वाली नहीं है। हमारी आस्था भगवान में है। तुम रोज पूरा करते हो। घर में हर आदमी, हर महिला रोज पूजा करके निकलती है। हमें ऐतराज है धर्म के नाम पर गरीबों का जो शोषण हो रहा है,धर्म के नाम पर, उनके खिलाफ हमको लड़ना है।'

खड़गे ने पीएम मोदी और शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने इतने पाप किए हैं कि वे 100 जन्मों तक भी स्वर्ग नहीं जाएंगे।'

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। पुरी से बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट है।

 

जबकि पूरी दुनिया महाकुंभ के बारे में बात कर रही है ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष इसकी इसका मजाक उड़ा रहे हैं। 

 

उन्होंने कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान अत्यंत शर्मनाक है। क्या इफ्तार पार्टी और हज यात्रा के लिए भी कांग्रेस पार्टी यही शर्मनाक बयान दे सकती है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस पर सफाई देनी चाहिए।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap