logo

ट्रेंडिंग:

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, क्या है BJP की योजना?

सोमवार को बीजेपी के सीएम के चुनाव के लिए बैठक होने वाली है। इस बैठक में फैसला किया जाएगा कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा?

Representative Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और नतीजे भी आ चुके हैं। इसमें बीजेपी को भारी जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को हार सामना करना पड़ा।

 

हालांकि, बीजेपी की तरफ से चुनाव पूर्व किसी को भी चुनाव के चेहरे के रूप में प्रस्तावित नहीं किया गया था। चुनाव के बाद से ही इस बात को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा?

 

इस संबंध में दिल्ली में सोमवार को मीटिंग होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग के बाद से दिल्ली के सीएम को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग शाम के तीन बजे होगी।

 

यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता या आशीष सूद? विधायकों में से होगा दिल्ली का अगला CM

 

सभी विधायक होंगे इकट्ठा

इस मीटिंग में बीजेपी के सारे चुने गए 48 विधायक इकट्ठा होंगे और अपने नेता के नाम का प्रस्ताव करेंगे। आम सहमति से चुने गए नेता को दिल्ली का सीएम चुना जाएगा।

 

बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने मीडिया को बताया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से लौट रहे हैं और उसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग की जाएगी जिसमें सीएम के नाम पर विचार किया जाएगा।'

बीजेपी को मिली भारी जीत

इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली है और इसी के साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की 12 सालों से सत्ता पर काबिज पार्टी हट गई है। आप को इस चुनाव में सिर्फ 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। 

 

खास बात यह थी इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता भी इस चुनाव में हार गए।

 

यह भी पढ़ेंः 'शीशमहल' की होगी जांच, केंद्रीय सतर्कता आयोग ने दिए आदेश

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap