logo

ट्रेंडिंग:

UP में CM आवास खुदवाना क्यों चाहते हैं अखिलेश यादव?

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम आवास के खोदाई किए जाने की बात कह दी। साथ ही कहा कि आप लोग आगे चलें पीछे हम भी आएंगे।

samajwadi chief akhilesh yadav : PTI

सपा प्रमुख अखिलेश यादव । पीटीआई

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के आवास के नीचे शिवलिंग है।' रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, 'मेरा भरोसा है कि वहां एक शिवलिंग है। इसकी खोदाई होनी चाहिए। पहले मीडिया को जाना चाहिए, बाद में हम लोग भी आएंगे।'

किसानों का मुद्दा भी उठाया

इस दौरान अखिलेश यादव ने किसानों का मुद्दा भी उठाया। एक अग्रेज़ी पेपर में निकले इश्तिहार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने एक अंग्रेजी पेपर में इश्तिहार देखा था जिसमें वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाएंगे और इसके लिए डेढ़ लाख एकड़ जमीन से लैंड बैंक बनाएंगे तो ऐसे में किसानों का क्या होगा?'

संभल में हो रही खोदाई

सपा प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब संभल में खोदाई होते हुए 9 दिन बीत चुके हैं। शनिवार को संभल जिले के चंदौसी म्युनिसिपलिटी के अधिकारी ने कहा था कि बावड़ी के बारे में पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्र को साफ किया जाएगा। 46 साल से बंद पड़े शिव-हनुमान मंदिर को फिर से खोले जाने के बाद इसका पता लगा था।

 

अधिकारी ने कहा, 'शुक्रवार तक हम लोग सीढ़ियों और किनारों की खोदाई कर रहे थे, लेकिन सड़क के एरिया में एक बावड़ी मिली। माना जा रहा है कि स्ट्रक्चर इसी कुएं के चारों तरफ है।'

संसद में भी सपा रही आक्रामक

बता दें कि संभल में खोदाई को लेकर समाजवादी पार्टी काफी मुखर रही है। यही आक्रामकता संसद के शीतकालीन सत्र में भी दिखी जब सपा के सांसदों ने संभल हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

Related Topic:#Akhilesh Yadav

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap