logo

ट्रेंडिंग:

प्रणब मुखर्जी का बनेगा स्मारक, दानिश अली ने दिया 'संघ प्रेम' का ताना

प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने स्मारक बनवाने के फैसले को लेकर शुक्रिया कहा था।

Pranab Mukherjee

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी। (Photo Credit: PTI)

कांग्रेस नेता दानिश अली बुधवार को कहा है कि संघ प्रेम की वजह से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनवाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि पूर्व राष्ट्रपति की याद में एक मेमोरियल बनाया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व सांसद दानिश अली इस ऐलान से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि यह प्रणब मुखर्जी के संघ प्रेम की वजह से हो रहा है।

दानिश अली ने कहा, 'मोदी सरकार ने मौत पर घिनौनी राजनीति करते हुए मनमोहन सिंह के लिए राजघाट स्मारक स्थली पर जगह की समूचे देश की मांग ठुकराते हुए प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए उसी स्थान पर जमीन दे दी है। यह एक निम्न स्तर की राजनीति है और देश में आर्थिक क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री का घोर अपमान है।'

'संघ प्रेम का उपहार मिला है'
 दानिश अली ने लिखा, 'सरकार का यह फैसला प्रणब मुखर्जी को उनके संघ प्रेम के लिए उपहार है। प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर मुख्यालय में शीश नवा कर संघ संस्थापक हेडगेवार को धरतीपुत्र की उपाधि से नवाजा था। मुखर्जी ने संसद भवन में सावरकर का चित्र लगवाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।'

क्यों भड़के हैं दानिश अली?
प्रणब मुखर्जी के निधन के 4 साल बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली में उनका एक स्मारक बनवाने का फैसला लिया था। राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स में ही स्मारक के लिए जगह तय की जाएगी। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस फैसले के बाद मुलाकात भी की थी।



मनमोहन सिंह के स्मारक पर भड़कीं थी शर्मिष्ठा
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा था, 'जब बाबा का निधन हुआ तो कांग्रेस ने कार्यसमिति सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाकर मेरे पिता के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि राष्ट्रपतियों के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति शोक प्रस्ताव पारित नहीं करती।' 

कांग्रेस दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार अलग स्मारक में न करके, निगमबोध घाट पर किया गया था। कांग्रेस इस बात से बेहद नाराज थी। कांग्रेस का कहना था कि उनके कद के लिए यह अपमानजनक है।

राष्ट्रीय स्मृति कॉम्प्लेक्स क्या है?
दिल्ली में यमुना नदी के पास राष्ट्रीय स्मृति स्थल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति औऱ प्रधानमंत्री जैसे नेताओं के अंतिम संस्कार के लिए तय जगह है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजघाट के पास इस स्थल के निर्माण की मंजूरी दी थी। यह एकता स्थल के पास स्मारक परिसर में बनेगा। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap