logo

3 लाख या कुछ हजार, राहुल गांधी के जूतों की कीमत क्या है?

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के जूतों के दाम पर हंगामा बरपा है। उनके विरोधी दलों के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी 3 लाख के जूते पहनकर संसद पहुंचे हैं। हंगामे की वजह क्या है, आइए समझते हैं।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी के जूतों पर छिड़ी है सियासत।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शीतकालीन सत्र के दौरान एक जूता क्या पहनकर संसद पहुंचे, उनके विरोधी दलों ने जमकर हंगामा किया। लोग राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं कि वे बात को डॉ. भीम आंबेडकर और दलितों की कर रहे हैं लेकिन महंगे जूते पहनते हैं, जिन्हें आम आदमी अफोर्ड तक नहीं कर पाए।

संसद में नेताओं का अघोषित 'ड्रेस कोड' वैसे तो कुर्ता-पायजामा या धोती कुर्ता है लेकिन राहुल गांधी जींस-टीशर्ट पहनकर पहुंचते हैं। विरोधी नेता उन्हें अक्सर महंगे कपड़ों को लेकर घेरते हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी टी-शर्ट को लेकर हंगामा बरपा था, लोगों ने कहा था कि ये टी शर्ट 1.50 लाख रुपये की है।

'जूतों को लेकर घिरे राहुल गांधी'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जूतों को लेकर घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद उनके जूते और टी-शर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोग राहुल गांधी के जूतों की कीमत 3 लाख रुपये बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके जूते स्विट्जरलैंड की एक कंपनी बनाती है।

क्या 3 लाख के जूते पहनते हैं राहुल गांधी?
राहुल गांधी के जूतों पर हो रहे विवाद के बीच टीम खबरगांव ने पड़ताल की। यह शूज कंपनी स्विट्जरलैंड की बताई जा रही है। CQ ब्रांड, स्पोर्ट शूज बनाता है। अगर आप गूगल पर 'Cloud 5 Waterproof Olive Black' सर्च करेंगे तो राहुल गांधी के जूतों की तरह ही दिखने वाले शूज आपको दिखने लगेंगे। इनकी कीमत 17000 से लेकर 25000 तक के बीच की है।
इसी ब्रांड में कुछ और महंगे जूते नजर आ रहे हैं।



राहुल के जूते किस कंपनी के हैं?
राहुल गांधी के जूते on.com या CQ ब्रॉन्ड के हैं। यह वेबसाइट इंडिया में सीधे जूते सप्लाई नहीं करती है। अमेजन, फ्लिपकार्ट या दूसरे ई कॉमर्स वेबसाइट पर ऐसे जूते आसानी से खरीदे जा सकते हैं। on.com पर इन जूतों के दाम कुछ हजार से लेकर 3 लाख तक के बीच में दिख रहे हैं। भारत में इन जूतों की कीमत 6000 रुपये से शुरू होकर 21 से 22,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है। 



कपड़ों पर बार-बार घिरते हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी फिटनेस फ्रीक हैं। वह बेहद फिट कपड़े पहनते हैं। वह अक्सर सफेद टी शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आते हैं। उनकी जैकेट को लेकर भी उनके विरोधी सवाल उठा चुके हैं। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने उनकी जैकेट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह सूट-बूट वाले नेता हैं। वह 'Burberry' की जैकेट थी, जिसकी कीमत करीब 8 लाख थी। 
राहुल गांधी सफेद शर्ट पर भी घिर चुके हैं। विरोधी दलों ने उनकी टीशर्ट की कीमत 1 लाख बताई थी, इसकी कीमत कुछ प्लेटफॉर्म्स पर 41 हजार रुपये के आसपास थी। 



राहुल गांधी के कपड़े पर किसने क्या कहा?
राहुल गांधी के जूतों पर डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने सबसे पहले सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 3 लाख का सिर्फ जूता पहनने वाला जब गरीब, दलितों और पिछड़ों की बात करता है तो लगता है कि वह उन्हें जूता मार रहा है। कुछ अन्य लोगों ने लिखा कि राहुल गांधी का 3 लाख का जूता जनता को दिखा रहे हैं ठेंगा। माधवी अग्रवाल ने लिखा कि जननायक के पांव में 3 लाख रुपये के जूते। कुछ लोगों ने उनके समर्थन में कहा  है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वह ऐसे जूते पहन सकते हैं।

राहुल गांधी के अलावा कौन पहनता है महंगे कपड़े?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लैक कलर का सूट पहना था। यह नेम प्रिंट सूट था। जनवरी 2015 में बराक अबामा से मुलाकात के वक्त पीएम ने यह बना था। विपक्षी दलों ने इसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई थी। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भी महंगे जूते पहनती हैं। वह कहा जाता है कि उनके जूते जेट से मुंबई से आते थे। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता महंगे कपड़े पहनती थीं। उन्हें महंगी साड़ियों और सैंडल का शौक था। वह गहने भी खूब पहनती थीं। 

Related Topic:#Rahul Gandhi

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap