logo

ट्रेंडिंग:

अजित पवार को CM बनने की बात क्यों कह गए फडणवीस?

विधानसभा में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के सीएम बनने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि वह और उनके डिप्टी सीएम शिफ्ट में काम करेंगे।

Devendra Fadnavis and Ajith Pawar : PTI

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार । पीटीआई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बोलते हुए गुरुवार को एनसीपी नेता अजित पवार से कहा कि 'आप एक दिन सीएम जरूर बनेंगे।' उन्होंने कहा कि वह और उनके डिप्टी सीएम पूरा दिन शिफ्ट में काम करते रहेंगे। 

 

फडणवीस ने कहा कि अजित पवार सुबह उठने वाले हैं तो वह सुबह काम करेंगे। खुद के लिए उन्होंने कहा कि वह दोपहर के 12 बजे से आधी रात तक काम करेंगे और शिंदे जी को देर तक काम करने की आदत है, इसलिए वह देर रात तक काम करेंगे।

 

फडणवीस ने गुरुवार को नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए यह बात कही।

आप 'स्थायी उपमुख्यमंत्री' हैं

अपने वक्तव्य के दौरान फडणवीस ने अजित पवार की ओर मुखातिब होते हुए कहा, "आप 'स्थायी उपमुख्मंत्री' हैं, लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं आप एक दिन मुख्यमंत्री ज़रूर बनेंगे।"

 

बता दें कि अजित पवार ने इस बार लगातार छठीं बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।

महायुति को मिली थी बड़ी जीत

20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को 235 सीटों के साथ बड़ी जीत हासिल हुई थी। इसके बाद यह तो तय था कि महायुति की सरकार बनेगी लेकिन काफी वक्त तक शिवसेना और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी रही थी। हालांकि, अजित पवार ने स्पष्ट कर दिया था कि वह डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap