समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 13 दिसंबर यानी शनिवार को एक बड़े एआई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 'विजन इंडिया: एआई समिट' का आयोजन हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की। हैदराबाद पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि हम रोजाना अखबारों में पढ़ते हैं कि एआई का असर हर जगह और हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। हैदराबाद में एआई पर एक विजन इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद देश को विजन के साथ आगे बढ़ाना है।
अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कार्यक्रम से जुड़ा एक पोस्टर साझा किया। इसमें विजन इंडिया के तहत PDA को प्लान, डेवलप और एसेंट के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। इसमें कहा गया है कि 'विजन इंडिया' देश को एक सकारात्मक, यथार्थवादी, प्रगतिशील भविष्य की तरफ ले जाएगा। यह एआई समिट भविष्य में प्लान, डेवेलप और एसेंट के माध्यम से उन लक्ष्यों को पाने का रास्ता होगा, जो सच में ऐसे इनोवेशन्स की ओर ले जाएगा, जहां सब के लिए विकास के मायने एक होंगे, जिससे अवसरों की समानता होगी और सभी के भले के लिए एक बेहतर दुनिया बन सकेगी।
यह भी पढ़ें: CM सिद्धारमैया के हवाई सफर पर 47 करोड़ खर्च, 22 बार अपने गृह जिले का दौरा किया
आगे बताया गया कि 'विज़न इंडिया: प्लान, डेवलप और एसेंट' एक ऐसी मुहिम है जो इनोवेशन, कोलैबोरेशन और प्रोग्रेस का प्रतीक है, जिसकी मंजिल 'Neo India' का निर्माण है। इस कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी देशभर में सम्मेलन और सेमिनार का आयोजन करेगी। पार्टी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक-मानसिक सशक्तीकरण, संतुलित संवृद्धि और वास्तविक समावेशी विकास को बढ़ावा देना है। यह भी कहा गया कि हम 'सामाजिक न्याय के राज' को स्थापित करने के लिए वचनबद्ध हैं। इसमें समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बरकरार रखा जाएगा।
क्यों हैदराबाद आए अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने कहा कि हम और समाजवादी पार्टी मिलकर हैदराबाद में एआई पर विजन इंडिया का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसका मकसद यह है कि देश विजन के साथ चले, नियो इंडिया कैसे और किस दिशा में बढ़े, पॉलिटिक्स डिवीजन की न हो, पॉलिटिक्स विजन की हो। पॉलिटिक्स प्रोग्रेसिव हो, निगेटिव न हो। डिवीजन वाली राजनीति खत्म हो और विजन वाली शुरू हो...इसलिए मैं हैदराबाद आया हूं।
यह भी पढ़ें: हर दिन 21 करोड़ खर्च होंगे, 2027 की डिटिजल जनगणना का पूरा प्लान समझिए
कांग्रेस को दे गए बड़ा संदेश
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'केटीआर और आदरणीय केसीआर साहब हमारे साथी हैं। मैं उनके साथ हमेशा रहा हूं और हमेशा रहूंगा।' बता दें कि तेलंगाना में केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) मुख्य विपक्षी दल है। 2023 में कांग्रेस बीआरएस को हराकर ही सत्ता में आई है। अब केसीआर को अखिलेश यादव का खुला समर्थन कांग्रेस को असहज कर सकता है।
हम भी मैसी को भुलाएंगे: अखिलेश यादव
हैदराबाद में दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के आने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार आएगी तो हम भी मेसी को बुलाएंगे, क्योंकि सरकार ही बुला सकती है और खर्च कर सकती। विपक्ष के लोग तो केवल दूर से देर सकते हैं। इसलिए हम लोग दूर से देखेंगे।