logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक के वक्फ मंत्री जमीर खान, रंगभेदी क्यों हो गए?

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री जमीर अहमद, वक्फ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कि वे किस नए पचड़े में फंस गए हैं।

Zameer Khan

कर्नाटक के वक्फ मंत्री जमीर खान। (फोटो क्रेडिट- Facbook.com/BZZameerAhmed Khan)

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री जमीर अहमद के एक बयान पर फिर बवाल भड़क गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर एक नस्लवादी और रंगभेदी टिप्पणी की है, जिस पर वे बुरी तरह घिर गए हैं। उनके रंग को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। वे वक्फ मंत्री भी हैं। जमीर अहमद के बयान पर भड़के जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के कार्यकर्ता, अब जमीर अहमद खान का इस्तीफा मांग रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार कैसे इस नस्लवाली नेता को बर्दाश्त कर रही है, उन्हें क्यों इस्तीफा नहीं देना चाहिए। 

रामनगर की एक चुनावी रैली में अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए जमीर खान ने रविवार को कुमारस्वामी के खिलाफ जमकर जहर उगला। उन्होंने अपनी चुनावी रैली में कहा कि चन्नपटना से कांग्रेस उम्मीदवार सीपी योगेश्वर के पास पहले बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कांग्रेस के साथ मतभेद की वजह से निर्दलीय चुनाव लड़ा। जमीर खान ने देवगौड़ा परिवार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

'कुमारस्वामी को कालिया बता रहे कर्नाटक सरकार के मंत्री'
कांग्रेस नेता और मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा, 'हमारी पार्टी में कुछ मतभेदों की वजह से सीपी योगेश्वर निर्दलीय चुनाव लड़े। उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह जेडीएस में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि 'कालिया कुमारस्वामी' भाजपा से ज्यादा खतरनाक थे। अब उन्होंने घर वापसी कर ली है।'

योगेश्वर का चन्नपटना विधानसभा में कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी से सीधा मुकाबला है। वे जेडीएस के टिकट पर एनडीए की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। जमीर खान ने यह भी आरोप लगया है कि कुमारस्वामी ने यह भी कहा है कि उन्हें मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है। 

'कुमारस्वामी के परिवार को खरीद लेंगे मुसलमान'
सिद्धारमैया के मंत्री ने कुमारस्वामी के कथित बयान का ऑडियो भी चलाया, जिसमें वह कह रहे हैं, 'मेरी राजनीति मुस्लिम वोटों पर निर्भर नहीं है। मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं। मुझे हिजाब या पजामा की जरूरत नहीं है।' जमीर खान ने इस पर कहा कि 'कुमारस्वामी कहते हैं कि उन्हें हिजाब या पजामा नहीं चाहिए। क्या आप उन्हें वोट देंगे?' उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी को लगता है कि वे मुस्लिम वोट खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हां कुमारस्वामी, मुझे अपनी कीमत बताओ, मुसलमान इतना पैसा जुटाएगा कि तुम्हारे पूरे परिवार को खरीदा जा सके।'


JDS की मांग, बर्खास्त हों मंत्री जमीर खान
जेडीएस नेताओं ने जमीर खान को फटकारा है और उनके बयानों को नस्लवादी बताया है। जेडीएस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'जिन्होंने आपको राजनीतिक ताकत दी, जिन्होंने आपको बढ़ाया, आपके पास इतनी ताकत आ गई है कि आप देवगौड़ा परिवार को ही खरीद लेंगे, यह सब बहुत दिन नहीं चलेगा।'

जेडीएस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एच सी महादेवप्पा, सतीश जराकीहोली, प्रियांक खड़गे और के एच मुनियप्पा जैसे दिग्गज नेताओं के बारे में सवाल करते हुए कहा कि कहा कि इनका रंग क्या है। जेडीएस ने मांग की है कि ऐसी घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।

एनडीए के नेताओं ने भी कांग्रेस को फटकारा
केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी जमीर खान के बयानों पर उन्हें फटकारा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं कांग्रेस के मंत्री जमीर अहमद के केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' कहने की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक नस्लवादी टिप्पणी है, ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी के सलाहकार ने दक्षिण भारतीयों को अफ़्रीकी, पूर्वोत्तर को चीनी और उत्तर भारतीयों को अरब जैसा बताया था।'

Related Topic:#karnataka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap