कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से साफ शब्दों में कह दिया है कि वही वादे करें, जिन्हें पूरा किया जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि राजकोषीय स्थिति को देखते ही वादे करें, जिन्हें आप पूरा कर पाएं। जितना आप चबा नहीं सकते हैं, उससे ज्यादा खाने की कोशिश न करें। झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावी दावों से इतर, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोनों दिग्गज नेताओं को सबक दी है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'आपने 5 तरह की गारंटियों का वादा किया है। आपसे प्रभावित होकर, हमने महाराष्ट्र में भी यही वादे किए। अब आपने कहा है कि उनमें से एक गारंटी को आप रद्द कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आप अखबार नहीं पढ़ते हैं। मैं पढ़ता हूं। मैं ऐसा इसलिए आपसे कह रहा हूं।'
शक्ति स्कीम पर कांग्रेस की हुई है किरकिरी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को डीके शिवकुमार के एक बयान का जिक्र किया, जिसमें वे शक्ति स्कीम के बारे में बात कर रहे थे। इस योजना में महिलाओं को सरकारी गैर एसी बसों में मुफ्त की यात्रा कराने का जिक्र था। कांग्रेस राज्य प्रमुख को उन्होंने निर्देशित किया यह फैसला, अगले जनरेशन पर भी असर डालेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी चीज की प्लानिंग ठीक ढंग से नहीं की जाती है तो इसका असर पीढ़ियों तक होता है।
फालतू वादे न करें, वही करें, जिसे पूरा कर सकें
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आर्थिक वजहों से अगर किसी योजना को लागू करने में राज्य सरकारें असफल होते हैं तो इससे पार्टी की बदनामी होती है। उन्होंने कहा, 'मैंने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी है कि 5, 6, 7 या 8 गारंटी न दें, आपके बजट को जो सूट करे, वह गारंटी दें। बिना बजट पर ध्यान दिए, वादे करने से दिवालिया घोषित हो सकते हैं। सड़क पर खड़े होने के भी पैसे नहीं होंगे। सरकार अगले कुछ 10 साल तक प्रतिबंधित हो सकती है आज जो भी कहेंगे, बीजेपी को मौका मिलेगा।'
बीजेपी के चंगुल में हुई किरकिरी
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में सरकारें हैं। यहां कांग्रेस झूठे वादे करके आए है, यह सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाना है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को इस पर माफी मांगनी चाहिए थी। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'बीजेपी बहुत सम्मान के साथ महाराष्ट्र और झारखंड के वोटरों से कहना चाहती है कि जहां कहीं भी कांग्रेस के कार्यकर्ता जाएं और वादे करें, आपके अध्यक्ष कह रहे हैं आप कहां से करेंगे।'