logo

ट्रेंडिंग:

'आप-दा वालों के काम नहीं कारनामे हैं': PM मोदी

दिल्ली में पीएम मोदी ने रैपिड ट्रांजिट ट्रेन कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद भाषण देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम केंद्र सरकार कर रही है।

PM Modi delivering speech at rohini in delhi : X/@BJP4India

दिल्ली के रोहिणी में भाषण देते हुए पीएम मोदी । फोटोः एक्स/@BJP4India

पीएम मोदी ने रविवार को 12000 करोड़ के लागत वाले नमो भारत रैपिड ट्रांजिट ट्रेन कॉरिडोर का उद्घाटन किया। 13 किलोमीटर लंबे इस ट्रेन रूट के दौरान उन्होंने बच्चों से बात भी की। इसके अलावा उन्होंने अन्य तमाम विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

 

उद्घाटन के बाद अपने भाषण में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। आम आदमी पार्टी को फिर एक बार आप-दा बताते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें दी गई किसी भी तरह की जिम्मेदारी लोगों के लिए सजा होगी।

 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'हम 2025 में हैं। 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी, एक चौथाई सदी गुजर गई है। इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है। अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे। हम उसके भागीदार होंगे। ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे।’

 

उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है। जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा।’

कहा- बीजेपी को दें वोट

दिल्ली के बेहतर भविष्य के लिए मौका देने की मांग करते हुए पीएम ने कहा, ‘मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं। ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है। बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी 'आप-दा' से कम नहीं है।’

 

उन्होंने कहा, ‘यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे... बदल के रहेंगे। अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है।’

 

पीएम ने कहा, ‘भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है, भाजपा सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। मैं दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर कार्यकर्ता से मिलिए, उन्हें आने वर्षों के लिए भाजपा के संकल्प से परिचित कराइए।’

विकास के लिए दिए 75 हजार करोड़

दिल्ली में विकास के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल बीजेपी सरकार ने सुरक्षा, हेल्थकेयर और विकास परियोजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ से ज्यादा आवंटित किए।

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली को शहरी विकास के एक ऐसे मॉडल की जरूरत है जो बाकी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम करे। यह तभी हासिल किया जा सकता है जब भाजपा को राज्य और केंद्र दोनों पर शासन करने का मौका दिया जाए।

 

पीएम ने कहा कि वह दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे। नई वैश्विक व्यवस्थाओं का सेंटर हो। ये तब ही हो सकता है जब केंद्र और राज्य, दोनों में भाजपा सरकार काम करे।

'नहीं बंद होंगी जनहित योजनाएं'

उन्होंने कहा, 'जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है।'

 

पीएम मोदी बोले, 'दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन जो उसमें बेईमानों का ठेका है उनको बाहर निकाला जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल में राज्य सरकार की योजनाएं, सिर्फ कागजों पर चली है। आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं। यह तब होता है जब नीयत में खोट होती है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है। ये आप-दा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं।'

'केंद्र सरकार कर रही काम'

पीएम मोदी ने कहा, 'जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए। आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है... दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।'

 

उन्होंने कहा, 'जैसे दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक पहुंची, तो ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है। बीते एक दशक में दिल्ली-एनसीआर में मेटो नेटवर्क दोगुने से भी अधिक हो चुके हैं। आज जनकपुरी और कृष्णा पार्क के लिए भी मेट्रो शुरू हो चुकी है। ये जो नमो रेल प्रोजेक्ट है ये भी केंद्र सरकार बना रही है।'

'आप-दा वाले लगाते झूठे आरोप'

पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती...केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती... ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने CAG रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीज़न, हर मौसम, आप-दा काल बना दिया है।'

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap