logo

ट्रेंडिंग:

सीएम पद छोड़ने वाले हैं सिद्धारमैया, किसने किया दावा?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री MUDA स्कैम को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में हैं। अब उनके इस्तीफे को लेकर दावे किए जा रहे हैं, सच्चाई क्या है, आइए जानते हैं।

Siddaramaiah

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया। (फाइल फोटो- www.facebook.com/Siddaramaiah.Official)

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने शुक्रवार को दावा किया है मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूर अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (MUDA) स्कैम में जांच के दायरे में हैं, इसलिए वे जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को यह पता है कि सिद्धारमैया किस दिन इस्तीफा देंगे। 

सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि वे मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि ऐसा उन्होंने इसलिए कहा है क्योंकि आने वाले 3 उपचुनावों में कुछ समुदायों पर इसका असर हो सकता है। 13 नवंबर को 3 सीटों पर उपचुनाव हैं।  
 
'खड़गे जानते हैं कब इस्तीफा देंगे सीएम'
बीजेपी नेता विजयेंद्र ने दावा किया, 'मुख्यमंत्री एक आरोपी भी हैं। वे अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं। वे कांग्रेस विधायकों में उत्साह भरना चाह रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे।  सिद्धारमैया को सच पता है। डीके शिवकुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे को पता है कि वे कब इस्तीफा देंगे।'

बीजेपी नेता विजयेंद्र ने कहा, 'मुझे नहीं पता यह कहना सही होगा या नहीं होगा लेकिन मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि मुख्यमंत्री का इस्तीफा पहले ही तय हो चुका है।' विपक्षी नेता एक अरसे से कथित MUDA स्कैम में सिद्धारमैया का इस्तीफा मांग रहे हैं। बीजेपी ने इस कथित घोटाले पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर कैंपेनिंग की है।

क्या कर्नाटक में बदल रही है सियासत?
कर्नाटक में बीजेपी के आरोपों के बीच कुछ सीनियर मंत्रियों की एक गुपचुप बैठक भी हुई थी। अटकलें लगीं कि सरकार बदलने वाली है, इसलिए ये बैठकें हो रही हैं। पार्टी हाईकमान की ओर से कुछ कहा नहीं गया तो राजनीतिक हलचलें भी थम गईं। 

वक्फ पर भी घिरे हैं सिद्धारमैया
बीजेपी नेता विजयेंद्र का दावा है कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री का रुख वक्फ मुद्दे पर ऐसा है, जिस पर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने मांग किया है कि सरकार को इस पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री के हठ की वजह से वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान ने किसानों की जमीन को लूटना शुरू कर दिया है। इसका असर उपचुनावों में भी दिखेगा।'


किसान विरोधी हो गए हैं सिद्धारमैया
बीजेपी नेता विजयेंद्र ने कहा,  'लोग मुख्यमंत्री के किसान विरोधी रवैये से परेशान हो गए हैं। किसानों और मठों की जमीन लूटी जा रही है। यह सरकार का हिंदुत्व विरोधी व्यवहार है। यह कांग्रेस सरकार के लिए अभिशाप साबित होगा।' 

वक्फ संपत्ति पर विवाद की वजह क्या है?
विजयपुरा में किसानों की करीब 1500 एकड़ जमीन, वक्फ की संपत्ति घोषित हो गई है, जिसे लेकर किसान भड़के हुए हैं। किसानों का कहना है कि उनकी जमीन पर वक्फ ने कब्जा जमा लिया है। वे अपनी जमीन पर मालिकाना हक चाहते हैं। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक की पर बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का कर्नाटक दौरा भी सुर्खियों में रहा है 

Related Topic:#karnataka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap