logo

ट्रेंडिंग:

2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, जिसने बढ़ाई सबकी चिंता

साल 2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं-

2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, जिसने बढ़ाई सबकी चिंता

बाबा वेंगा। (Pic Credit: Social Media)

साल 2025 शुरू होने में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है और आने वाले साल के लिए सभी लोग उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 2025 आर्थिक, भौगोलिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। इसी के साथ 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की जाती हैं। हालांकि, साल शुरू होने पहले इन भविष्यवाणियों में बाबा वेंगा की चर्चा जरूर होती है।

 

बाबा वेंगा का असली नाम नमवांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, जिनकी बचपन में हुए दर्घटना के बाद आंख की रौशनी चली गई थी। इस घटना के बाद उनमें कुछ खास शक्तियां जागृत हुई, जिसके माध्यम से वह भविष्यवाणी करने लगीं। दावा किया जाता है कि बाबा वेंगा के द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं। कहा यह भी जाता है कि उन्होंने अपने मृत्यु की भविष्यवाणी भी कर थी। इसी कड़ी में उन्होंने 2025 के लिए भी कुछ भविष्यवाणियां की थी। आइए जानते हैं-

बाबा वेंगा की 2025 के लिए भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2025 में बहुत बड़ा युद्ध यूरोप में हो सकता है, जिससे बड़ी तबाही मच सकती है। इस युद्ध में कई लोगों की जान भी जा सकती है। यूरोप की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है। वहीं बाबा वेंगा ने यह भविष्यवाणी भी की थी कि इस साल रूस की ताकत बनी रहेगी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शक्ति भी बढ़ सकती है।

 

बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी में यह कहा गया कि यूरोप में 2043 तक पूरी तरह मुस्लिम शासन लागु हो सकता है। इस दौरान दुनिया में राजनीतिक दृष्टि से बड़ा बदलाव दिखाई देगा।

बाबा वेंगा की भविष्वाणी जो हो चुकी हैं सच

बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां पहले सच हो चुकी हैं, जिनमें सोवियत संघ का टूटना, द्वितीय विश्व युद्ध और 2004 में जैसी घटनाएं शामिल हैं। इसके साथ बाबा वेंगा ने स्टालिन की मौत, 9/11 आतंकी हमला और चेर्नोबिल त्रासदी के बारे में भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच हुई थीं।

 

Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Khabargaon इसकी पुष्टि नहीं करता.

Related Topic:#Baba Vanga

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap