logo

ट्रेंडिंग:

30, 31 मार्च या 1 अप्रैल? कब मनाई जाएगी ईद, जानें सही तारीख

रमजान खत्म होने के बाद चांद देखने के अगले दिन ईद मनाई जाती है। ऐसे में यहां जानिए इस साल ईद किस दिन पड़ रही है।

Eid 2025 date update

ईद, Photo Credit: AI generated pic

दुनिया भर के लाखों मुसलमान ईद-उल-फितर या ईद-उल-फितर के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रमजान महीने जिस दिन खत्म होता है और बाद ही ईद मनाई जाती है जो कि रोजा खत्म करने का प्रतीक है। यह इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन पड़ता है।

 

ईद-उल फितर की सही तारीख अर्धचंद्र के दिखने से तय होती है। शव्वाल रमजान के बाद आने वाला महीना है और ईद-उल-फितर शव्वाल का पहला दिन है। ऐसे में ईद 30, 31 या 1 अप्रैल में से कौन से दिन मनाई जाएगी इसको लेकर लोग बेहद दुविधा में है। 

 

यह भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है नवरोज? यहां जानें इस त्योहार से जुड़ी सभी खास बातें

 

इन देशों में कब मनाया जाएगा ईद

दरअसल, सऊदी अरब, यूएई, कतर और कुवैत समेत मीडिल ईस्ट के देश, साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों में रमजान 1446 एएच के 29वें दिन की शाम को चांद दिखने की उम्मीद है।

 

ऐसे में अगर अर्धचंद्राकार चांद रमजान की 29वीं रात यानी 29 मार्च 2025 को दिखाई देता है, तो ईद 30 मार्च को होगी, हालांकि, अगर चांद दिखाई नहीं देता है, तो इस साल रमजान 30 दिन पूरा करेगा और इन देशों में ईद 31 मार्च 2025 को मनाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: ईद से एक रात पहले क्यों किया जाता है शब-ए-जायजा? जानें कुछ खास बातें

ईद पर छुट्टियों की घोषणा

बता दें कि दुनिया भर की सरकारों ने ईद के लिए विशेष छुट्टियों की घोषणा की है, ताकि परिवारों को एक साथ मिलकर जश्न मनाने का सभी को समय मिल सके। सऊदी अरब ने 30 मार्च से 2 अप्रैल तक चार दिन की छुट्टी घोषित की है, जिसमें 3 अप्रैल से काम फिर से शुरू होगा।

 

यूएई ने शव्वाल 1 से 3 तक तीन दिन की छुट्टी का ऐलान किया है, अगर रमजान 30 दिनों तक चलता है तो एक एक्स्ट्रा दिन की छुट्टी होगी। कुवैत में अगर ईद 30 मार्च को पड़ती है तो तीन दिन और अगर ईद 31 मार्च को पड़ती है तो नौ दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है। वहीं, कतर और बहरीन सहित अन्य खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों ने भी तीन से छह दिनों की छुट्टियों की घोषणा की है।

 

यह भी पढ़ें: ईद-उल-फितर में क्या है फितर का मतलब? यहां जानिए

भारत में ईद कब?

केंद्रीय सरकारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, ईद उल-फितर 31 मार्च 2025 को मनाई जाएगी। वहीं, कुछ सूत्रों के अनुसार, ईद  30 मार्च 2025 को भी मनाई जा सकती है, जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने की पहली तारीख हो सकती है। ​बता दें कि ईद की सटीक तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है, इसलिए अंतिम निर्णय स्थानीय चांद देखने वाली समितियों द्वारा किया जाएगा। 

Related Topic:#Eid

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap