logo

ट्रेंडिंग:

रूस, अमेरिका, यूक्रेन...कैसे दुनिया में छा रहीं महाकुंभ की खबरें?

इंटरनेशनल स्तर पर अमेरिका, रूस, जर्मनी, जापान और इजरायल में महाकुम्भ से जुड़े समाचारों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। समझिए पूरी कहानी।

Mahakumbh 2025

महाुकंभ। (Photo Credit: PTI)

प्रयागराज का 'इन्फॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट' सुर्खियों में है। इसके केंद्र में है डिजिटल मीडिया सेंटर। यहीं से खबरें पूरी दुनिया में भेजी जा रही हैं। वैश्विक स्तर पर अमेरिका, रूस, जर्मनी, जापान और इजरायल में महाकुम्भ से जुड़े समाचारों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ खूब ट्रेंड कर रहा है।

इंटरनेशनल मीडिया में महाकुम्भ का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। स्वीडन के रिपोर्टर ने पॉडकॉस्ट से भारतीय संस्कृति की गहराई धार्मिकता दिखाई है। स्वीडिश रेडियो पर महाकुम्भ के कार्यक्रम की धूम मची है। हाईली प्रोफेशनल कैमरे महाकुम्भ का लाइव टेलीकास्ट हो रहा है। बेशकीमती बेहतरीन लेंस वाले कैमरों से महाकुम्भ का दिव्य दर्शन को लाइव दिखाया जा रहा है। पीसीआर रूम से स्टूडियो और पॉडकास्ट रूम में चल रहे कार्यक्रमों की चर्चा हो रही है।

महाकुम्भ के अद्भुत आयोजन का जीवंत दृश्य पूरी दुनिया को दिखाने के लिए आधुनिकतम मीडिया सेंटर महाकुम्भ में कार्यरत है। इसमें करोड़ों रुपए की लागत से उच्च गुणवत्ता वाले हाईली प्रोफेशनल कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए महाकुम्भ के हर छोटे-बड़े पल को न केवल लाइव दिखाया जा रहा है, बल्कि हर दृश्य को ऐसी तकनीक से रिकॉर्ड किया जा रहा है कि दर्शक रियल टाइम अनुभव कर पा रहे हैं। इस तकनीकी व्यवस्था के जरिए, महाकुम्भ का जीवंत अनुभव सीधे दुनिया भर के श्रद्धालुओं तक एक साथ पहुंच रहा है। 

 साउथ एशिया तक कैसे जा रही हैं खबरें?

महाकुम्भ न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार के महाकुम्भ को पहले के सभी कुम्भ से अधिक नव्य और भव्य रूप दिया है। इसी वजह से महाकुम्भ पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और पल पल की अपडेट दुनिया देखना चाहती है, इसलिए इंटरनेशनल मीडिया को बड़ी प्रमुखता दी गई है। यहां महाकुम्भनगर में बने मीडिया सेंटर में महाकुम्भ की रिपोर्टिंग का बहुत क्रेज है। इसी वजह से अभी हाल ही में स्वीडन के स्वीडिश रेडियो पर चले महाकुम्भ के कार्यक्रम की धूम रही।

महाकुंभ मीडिया सेंटर। 

 वहां की पत्रकार ने अपने पॉडकॉस्ट का प्रोग्राम चलाया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। दुनिया के सबसे भव्य कार्यक्रम की कवरेज के लिए साउथ एशिया की नाइला जेसिका ने महाकुम्भ को दिव्य और भव्य आयोजन बताया। वहीं, महाकुम्भ में अखाड़े के साधु संतों पर स्पेशल स्टोरी के लिए ईपीडी की तरफ से अंतेज स्टेबिट्ज भी पहुंची हुई हैं। न केवल देश, बल्कि विदेश में खास तौर पर अमेरिका, रूस, जर्मनी, जापान और इजरायल में महाकुम्भ से जुड़े समाचार की बड़ी डिमांड है।


मीडिया सेंटर के सेल्फी प्वाइंट की धूम

मीडिया सेंटर के सेल्फी प्वाइंट में बहुत ही शानदार तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस सेल्फी प्वाइंट के बीचो बीच कैमरा लगा है। जो सेल्फी प्वाइंट के सामने आते ही उनकी फोटो क्लिक कर लेता है। इसके बाद इस सेल्फी प्वाइंट के जरिए ही क्यूआर कोड सामने आ जाता है। इस क्यूआर कोड को एक्सेस करते ही टाइम स्लॉट दिखता है, जहां देश ही नहीं विदेश का मीडिया भी अपने स्लॉट बुक कर सकता है। पॉडकॉस्ट में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां चलने वाला हर कार्यक्रम सीधे लाइव हो जाता है। इसके साथ ही इसका पूरा विवरण सर्वर में भी आ जाता है। इसके बाद पूरे कार्यक्रम की डिटेल विभाग के साथ साथ सभी मीडिया संस्थानों के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाती है।

 

महाकुंभ में बना है स्पेशल पॉडकास्ट रूम

मीडिया सेंटर में एक विशेष पॉडकास्ट रूम भी तैयार किया गया है। जहां प्रतिदिन महाकुम्भ से जुड़ी महत्वपूर्ण चर्चाएं की जा रही हैं। इस रूम में महाकुम्भ के इतिहास, इसकी सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व, आयोजन की जटिलताओं और पर्यावरणीय प्रभावों पर गहराई से चर्चा की जाती है। यह पॉडकास्ट रूम मीडिया कर्मियों और विशेषज्ञों का एक प्रमुख मंच बन चुका है, जहां से महाकुम्भ को लेकर हर पहलू को उजागर किया जाता है। 

 

कॉन्फ्रेंस रूम में मीडिया के लिए बेहतरीन सुविधाएं

लाइव टेलीकास्ट की टीम के हेड राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्क स्टेशन पर 65 से ज्यादा कंप्यूटर लगाए जा चुके हैं। मीडिया सेंटर में एक अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी है, जहां पत्रकारों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां चाय, नाश्ता और भोजन की उत्तम सुविधा प्रदान की गई है, ताकि वे आयोजन की कवरेज में किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस न करें। पीसीआर रूम में दो बड़े और दो छोटे स्क्रीन लाइव फीडिंग के माध्यम से महाकुम्भ की हर घटना को दिखा रहे हैं, जिससे मीडिया कर्मी आयोजन के हर पहलू से वाकिफ हो सकें।

महाकुंभ में उमड़े संन्यासी। (Photo Credit: PTI)

सोशल मीडिया का भरपूर हो रहा इस्तेमाल

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं और दुनिया भर के दर्शकों को लगातार जानकारी देने के लिए यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा है। इन माध्यमों के ज़रिए मीडिया सेंटर से जुड़े हर छोटे से छोटे अपडेट्स और समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे आम जनता भी महाकुम्भ के हर अपडेट से अवगत हो सके।

ब्रॉडकास्ट कैमरे और अपलिंक की खास व्यवस्था

इस मीडिया सेंटर में ब्रॉडकास्ट कैमरे और अपलिंक की विशेष तकनीकी व्यवस्था की गई है, जो लाइव प्रसारण के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचाव करती है। 


मीडिया सेंटर में खास क्या है?

मीडिया सेंटर में वीआईपी लाउंज, आरामदायक डबल बेड वाले कमरे, और 56 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता वाला विशाल कैफेटेरिया मौजूद हैं। इसके अलावा प्रेस ब्रीफिंग के लिए 400 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे मीडिया कर्मियों और अन्य अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। देश दुनिया तक सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अत्याधुनिक मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया है।

Related Topic:#Mahakumbh 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap