मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि हनुमान जी अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं, जिनके लिए कहा जाता है कि वह आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं।
हनुमान जी की उपासना के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। हनुमान जी यदि अपने भक्तों की भक्ति से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं जिनसे गलतियां होती हैं, उन्हें हनुमान जी के क्रोध का भी सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं मंगलवार पूजा कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं-
हनुमान जी की पूजा के नियम
हनुमान जी पूजा में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसलिए पूजा से पहले पूजा-स्थल की साफ-सफाई करें और साफ वस्त्र पहनें।
पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर, चोला, चमेली का तेल, लाल फूल, और गुड़-चने का भोग अर्पित करें। वे इस भोग को अत्यंत प्रिय मानते हैं। पूजा के दौरान उनके मंत्र का जाप जरूर करें।
हनुमान जी भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। उनकी पूजा में राम नाम का स्मरण अवश्य करें। श्रीरामचरितमानस का पाठ या सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
इसके साथ हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या हनुमान अष्टक का पाठ करें। साथ ही इस विशेष दिन पर व्रत का पालन जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
पूजा के समय इस बात का ध्यान रखें कि आप मन, वचन और कर्म से पवित्र रहें। किसी भी प्रकार की नकारात्मकता से बचें और भक्ति भाव से पूजा करें। इससे पूजा सफल होती है।
Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। Khabargaon इसकी पुष्टि नहीं करता।