• PRAYAGRAJ (ALLAHABAD) 14 Jan 2025, (अपडेटेड 14 Jan 2025, 7:35 PM IST)
प्रयागराज में आज पहला राजसी स्नान शुरू हो गया है। देश-विदेश से लाखों में लोग स्नान करने के लिए पहुंचे। आइए जानते हैं कि कैसा रहा पहला स्नान।
प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI
प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो गया है।12 साल में एक बार होने वाले इस आयोजन के लिए सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए मेला क्षेत्र को अलग से जिले का भी दर्जा दिया गया है। इस महाकुंभ में न सिर्फ देश के बल्कि पूरी दुनिया से साधु-संत और भक्त आए हुए हैं।
पूरे महाकुंभ में तीन शाही स्नान होने हैं जिसमें से पहला शाही स्नान आज यानी मंगलवार को था। दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर और तीसरा शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होगा। मंगलवार को मकर संक्रांति को हुए पहले शाही स्नान में बेहतरीन नज़ारा देखने को मिला।
खबरगांव इन नज़ारों को फोटो के जरिए आप तक ला रहा है।
संगम में डूबकी लगाते श्रद्धालु
तमाम अखाड़े और साधु-संत हुए शामिल
इस महाकुंभ में तमाम साधु-संत शामिल हुए और शाही स्नान के दिन डुबकी संगम में डुबकी लगाई।
पंचायती निरंजनी अखाड़े के नागा साधु पहले 'शाही' के दौरान पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे
जुलूस में भाग लेते साधु-संत
प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर संगम पर एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों ने भाग लिया। यह जुलूस प्रयागराज की सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें साधु और संत अपनी पारंपरिक पोशाकों को पहनकर शामिल होते हैं। इस दौरान भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। इस जुलूस में शामिल होने वाले साधु-संत अपने हाथों में भगवान सूर्य का ध्वज लेकर संगम की ओर पहुंचते हैं।
जुलूस के दौरान, वे अलग-अलग तरह के धार्मिक गीतों और मंत्रों का जाप करते हैं।
करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
प्रयागराज में शाही स्नान के दौरान करोड़ों लोगों ने स्नान किया। पंच निर्मोही अनी अखाड़ा में 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। स्टीव जॉब्स की पत्नी ने डुबकी लगाई। नागा साधु हर-हर महादेव का नाम लेते हुए स्नान करते हुए संगम पहुंचे। 2 हजार से ज्यादा नागा साधु में बाल नागाओं को भी देखा गया। जिनको देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 20 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं। इसमें विदेशी श्रद्धालु भी मौजूद हैं।
स्नान करने वालों पर फूलों की वर्षा की जाती हुई
सुरक्षा के भारी इंतजाम
शाही स्नान के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनज़र सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र में पुलिसकर्मी घोड़ों पर तैनात हैं।
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी
सुरक्षा के इंतजाम
इस अवसर पर प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। जिसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात की व्यवस्था शामिल है। शहर के अलग-अलग तरह के हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। जिनमें संगीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया जा रहा है।