logo

ट्रेंडिंग:

IND vs SA के बीच तीसरा टी-20 मैच आज, निर्णायक होगा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच सेंचुरियन में आज यानी बुधवार को रात साढ़े आठ बजे खेला जाएगा। भारत का पूरा जोर अपनी बल्लेबाजी को सुधारने पर रहेगा।

team india

खिलाड़ियों के साथ सूर्याकुमार यादव, Source- BCCI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच सेंचुरियन में आज यानी बुधवार को खेला जाएगा। अभी तक भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, ऐसे में भारत का पूरा जोर खोई हुई बैटिंग में सुधार करने पर रहेगा।

 

भारतीय समय के मुताबिक, मैच रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। मुकाबले का टॉस आठ बजे होगा। चार मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज जीतने वाली टीम सीरीज हार के खतरे को टाल देगी।

सेंचुरियन की पिच तेज और उछाल वाली

 

हालांकि, साल 2009 के बाद से भारत ने सेंचुरियन में केवल एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। 2018 में खेले गए मैच में भारत छह विकेट से हार गया था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सेंचुरियन की पिच तेज और उछाल वाली है, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी-20 में 61 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे टी-20 में भी टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच कर हार गई। 

कहर बरपा सकते हैं तेज गेंदबाज

 

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के मानी जाती है। ऐसे में पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को छकाने में आसानी रहती है। पिछले कुछ सालों में सेंचुरियन की पिच पर स्पीड और बाउंस पहले के मुकाबले ज्यादा देखी गया है। इस पिच पर तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत 

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका

 

एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एंडीले सिमेलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नकाबायोमज़ी पीटर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap