अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को फिर धोया, अब चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सनसनीखेज जीत दर्ज की है।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी। (Photo Credit: ACB/X)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मैच बुधवार (26 फरवरी) को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में 8 रन से जीत दर्ज कर इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानी टीम ने इब्राहिम जादरान (177) की मैराथन पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रन पर ही सिमट गई। ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने 5 विकेट चटकाए।
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। अब अफगानी टीम 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दोनों टीमों के लिए यह वर्चुअल क्वार्टर फाइनल है।
यह भी पढ़ें: बेन डकेट ने 38 रन की पारी खेलकर भी रिकॉर्ड बुक में बनाई जगह
इंग्लैंड के काम नहीं आया जो रूट का शतक
326 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले के अंदर ही अंदर दो विकेट गंवा दिए। ओपनर फिल साल्ट (12) को ओमरजई ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं नंबर तीन पर उतरे विकेटकीपर जेमी स्मिथ का विकेट मोहम्मद नबी ने झटका। इसके बाद बेन डकेट (38) और जो रूट ने मिलकर इंग्लैंड की पारी संभालने की कोशिश की लेकिन राशिद खान ने इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया।
हैरी ब्रूक (25) और कप्तान जोस बटलर (38) भी सेट होने के बाद आउट हुए। इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद जो रूट पर थी, जिन्होंने 6 साल बाद वनडे शतक जड़ा। रूट और जेमी ओवरटन (32) सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच का रुख इंग्लैंड की ओर मोड़ रहे थे, तभी ओमरजई ने एक बार फिर कमाल दिखाया और रूट (120) का बड़ा विकेट झटक लिया।
रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड को 25 गेंद में 39 रन की जरूरत थी, जिसे अफगानी गेंदबाजों ने ओवरटन और जोफ्रा आर्चर पर लगाम लगाकर नहीं बनने दिया। ओमरजई के पंजे के अलावा नबी ने 2 विकेट झटके। राशिद, फहजलहक फारूकी और गुलबदीन नईब को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
Afghanistan take an absolute nail-biter to stay alive in the #ChampionsTrophy 2025 🤯📈#AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiozs pic.twitter.com/b3PUb6jfZo
— ICC (@ICC) February 26, 2025
इब्राहिम जादरान ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब हुई थी। टीम ने 37 रन के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। रमहानुल्लाह गुरबाज (6), सेदिकुल्लाह अटल (4) और रहमत शाह (4) कुछ खास नहीं कर सके। ओपनर इब्राहिम जादरान ने यहां से रन बनाने के जिम्मा उठाया और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को मुसीबत से निकाला। शाहिद के आउट होने के बाद इब्राहिम ने टिककर खेलते हुए अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया। पारी की आखिरी ओवर में आउट होने से पहले इब्राहिम ने 146 गेंद में 177 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
इब्राहिम जादरान अपनी इस धांसू बल्लेबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा। डकेट ने चार दिन पहले यानी 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इब्राहिम ने ध्वस्त कर दिया। इब्राहिम पाकिस्तान की सरजमीं पर वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने।
उन्हें अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी का भी बखूबी साथ मिला। ओमरजई ने जहां 31 गेंद में 41 रन (1 चौका और 3 छक्के) रन बनाए, वहीं नबी ने सिर्फ 24 गेंद में 40 रन (2 चौके और 3 छक्के) कूट दिए। नबी और इब्राहिम ने छठे विकेट के लिए महज 67 गेंद में 111 रन की साझेदारी की, जिससे अफगानिस्तान ने विशाल स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड के लिए इससे नामुमकिन बना दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी
- 177 - इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
- 165 - बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025
- 145* - नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, ओवल, 2004
- 145 - एंडी फ्लावर बनाम भारत, कोलंबो, 2002
- 141* - सौरव गांगुली बनाम साउथ अफ्रीका, नैरोबी, 2000
- 141 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका, 1998
- 141 - ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009
अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी वनडे पारी
- 177 - इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
- 162 - इब्राहिम जादरान बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2022
- 151 - रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम पाकिस्तान, हंबनटोटा, 2023
- 149* - अजमतुल्लाह ओमरजई बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2024
- 145 - रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2023
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap