logo

ट्रेंडिंग:

वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल में भिड़ेंगे अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी।

Afghanistan vs Australia

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शॉट खेलते ग्लेन मैक्सवेल। (Photo Credit: ICC/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से शुक्रवार (28 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उतरेंगी। इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर अफगानिस्तान के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी मैदान पर 352 रन के टारगेट को चेज कर आत्मविश्वास से लबरेज है।

 

कौन कटाएगा सेमीफाइनल का टिकट?

 

अफगानिस्तान ग्रुप-बी में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। कंगारू टीम के पास 3 अंक हैं। उनका पिछला मुकाबला बारिश में धुल गया था। अब उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में अफगानिस्तान को हराना होगा। अगर स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो उसे इंग्लैंड पर निर्भर रहना होगा। इंग्लैंड का आखिरी मैच साउथ अफ्रीका से है। इंग्लैंड की एकतरफा जीत ऑस्ट्रेलिया को अगले राउंड में पहुंचा देगी। 

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा अगला मैच? आया अहम अपडेट

 

अफगानिस्तान के लिए समीकरण साफ है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। हार या मुकाबला धुलने पर वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। ये दोनों मैच रावलपिंडी में खेले जाने वाले थे। शुक्रवार को लाहौर में भी बारिश की संभावना है। दोपहर में मौसम साफ रह सकता है लेकिन अगर भारी बारिश होती है तो गद्दाफी स्टेडियम में उस तरह का ड्रेनेज सिस्टम नहीं है कि तुरंत खेल शुरू कराया जा सके।

 

पिछली बार हुई थी जोरदार टक्कर

 

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया वनडे में आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़े थे। इब्राहिम जादरान के शतक (129) की मदद से अफगानिस्तान ने 291 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद 91 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट निकाल दिए थे। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल की करिश्माई डबल सेंचुरी (201*) ने उन्हें जीत से महरूम कर दिया। 

 

अफगानिस्तान ने इस हार का बदला 2024 टी20 वर्ल्ड कप में लिया था। अफगानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सनसनीखेज जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हमशमतुल्लाह शाहिदी की टीम की नजरें एक बार फिर उसी कारनामे को दोहराने पर होगी। 

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, नहीं नसीब हुई जीत

 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशियस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा

 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap