logo

ट्रेंडिंग:

एक और भारतीय खिलाड़ी रिटायर... अमित मिश्रा ने किया संन्यास का ऐलान

अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2017 में खेले थे।

Amit Mishra MS Dhoni

विकेट लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ जश्न मनाते अमित मिश्रा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आज (4 सितंबर) अपने 25 साल लंबे प्रोफेशनल क्रिकेट करियर पर विराम लगाने की घोषणा की। अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 68 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 156 विकेट झटके। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था। 42 साल के अमित मिश्रा IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

बेस्ट सीरीज बनी आखिरी

अमित मिश्रा ने 2003 में ODI से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के टीम में रहते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। अमित मिश्रा को डेब्यू सीरीज के साढ़े 5 साल बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला। इस बार उन्होंने टेस्ट में डेब्यू किया। अमित मिश्रा ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए। अगले साल उनकी वनडे टीम में भी वापसी हो गई। उन्होंने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद एक बार फिर वह बाहर कर दिए गए।

 

2010 में आर अश्विन के डेब्यू के बाद अमित मिश्रा को मौके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में उन्होंने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 15 विकेट चटकाए थे। आंकड़ों के हिसाब से किसी गेंदबाज के लिए यह बेस्ट सीरीज माना जाएगा। हालांकि अमित मिश्रा के लिए यह आखिरी सीरीज साबित हुई। उन्होंने पांचवें मैच में 5 विकेट हॉल लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे लेकिन उन्हें आगे मौके नहीं मिले।

 

यह भी पढ़ें: शिखर धवन को ED ने किया तलब, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में फंसे 'गब्बर'

 

IPL में किया कमाल

अमित मिश्रा जहां एक तरफ भारतीय टीम से नजरअंदाज किए जाते थे तो दूसरी ओर IPL में उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए पहले तीन सीजन में 32 विकेट झटके। 2009 और 2010 में वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले। उन्होंने यहां भी 32 विकेट लिए। अमित मिश्रा ने आईपीएल 2019 तक हर सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद वह फिटनेस के चलते रेगुलर नहीं खेल पाए। वह आईपीएल में आखिरी बार 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 162 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 174 विकेट झटके।

 

यह भी पढ़ें: जैनिक सिनर ने US ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, बनाया यह महारिकॉर्ड

Related Topic:#Amit Mishra

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap