logo

ट्रेंडिंग:

अश्विन के संन्यास को लेकर पिता ने कह दी चौंकाने वाली बात

अश्विन के संन्यास को लेकर उनके पिता रविचंद्रन ने कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि अश्विन ने 'अपमानित' महसूस किया होगा।

ashwin ravichandran : Photo: PTI

अश्विन रविचंद्रन । फोटोः पीटीआई

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पिता रविचंद्रन ने कहा कि वह अपने बेटे के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने से हैरान हैं लेकिन उन्होंने यह बात कहकर सभी को चौंका दिया है कि शायद उन्होंने ‘अपमानित’ महसूस करने की वजह से संन्यास लेने की घोषणा की हो।

 

अश्विन ने बुधवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के समाप्त होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके एक बड़ा धमाका किया। रविचंद्रन ने ‘सीएनएन न्यूज18’ से कहा, ‘‘मुझे भी आखिरी समय में पता चला। जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया उसके कई कारण हो सकते हैं। केवल अश्विन ही जानते हैं, शायद उन्होंने यह फैसला 'अपमान के कारण' लिया हो।

 

भारत के लिए 537 टेस्ट विकेट लेने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन के बजाय वाशिंगटन सुंदर को पर्थ में पहले टेस्ट के लिए चुना गया था जबकि एडीलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिला। 

'अपमान हो रहा था'

हालांकि अश्विन को ‘गाबा’ में तीसरे टेस्ट के लिए फिर से एकादश से बाहर किया गया और इस बार रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला।

रविचंद्रन ने कहा कि परिवार कुछ समय से अश्विन के संन्यास की उम्मीद कर रहा था क्योंकि उनका ‘अपमान हो रहा था’, हालांकि उन्होंने निश्चित तौर पर इसके बारे में कोई संकेत नहीं दिए थे।

 

उन्होंने कहा, ‘‘अचानक से किए गए संन्यास की घोषणा ने हमें चौंका दिया। हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि उनका लगातार अपमान हो रहा था।’’

 

रविचंद्रन ने कहा, 'वह कब तक उन सभी चीजों को बर्दाश्त करता? शायद उसने खुद ही फैसला किया होगा।' रविचंद्रन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का फैसला अश्विन का था। उन्होंने कहा, 'यह उसकी (अश्विन की) इच्छा और चाहत है, मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। जिस तरह से उसने संन्यास लिया, एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उसे खेलना जारी रखना चाहिए था।' 

रोहित शर्मा ने कहा- पहले से दिमाग में था

अश्विन ने ब्रिसबेन में मीडिया से कहा था, 'मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी कुछ जोश बाकी है।' अश्विन का फैसला भले ही अचानक आया हो लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान अश्विन से बात की थी।

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनके दिमाग में था और जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें थीं। जब मैं पर्थ पहुंचा तो हमने इस पर बात की और मैंने किसी तरह उन्हें गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच के लिए रुकने को मना लिया।’’

 

अश्विन ने कहा, ‘‘इसके बाद चीजें होती चली गईं । उसे लगा कि अगर अभी मेरी (अश्विन की) जरूरत नहीं है तो मेरे लिए खेल को अलविदा कह देना ही बेहतर है।’’

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap