एशिया कप 2012: पाकिस्तान ने तोड़ा बांग्लादेश का खिताब जीतने का सपना
स्पोर्ट्स
• NEW DELHI 06 Sept 2025, (अपडेटेड 06 Sept 2025, 5:30 PM IST)
एशिया कप 2012 के फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

एशिया कप 2012 का खिताब जीतने के बाद जश्न मनाती पाकिस्तान की टीम। (Photo Credit: ICC/X)
साल के 2012 के एशिया कप के फाइनल में पहुंचकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया था। किसी मल्टी-नेशन वनडे टूर्नामेंट में बांग्लादेश का यह दूसरा फाइनल था। हालांकि उसका खिताब जीतने का सपना फिर से अधूरा रह गया। 2009 में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में उसे श्रीलंका ने 2 विकेट के करीबी अंतर से हराया था। इस बार बांग्लादेश को पाकिस्तान के हाथों 2 रन से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। मीरपुर में पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड कर दूसरी बार एशिया कप खिताब पर कब्जा जमा लिया।
बेहद रोमांचक रहा फाइनल
22 मार्च 2012 को खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। शाहिद अफरीदी (32) और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ही थोड़ा सहज होकर बैटिंग कर पाए। सरफराज ने 52 गेंद में 46 रन की नाबाद पारी खेल पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की। तमिम इकबाल और मोहम्मद नजिमुद्दीन की ओपनिंग जोड़ी ने 16.4 ओवर में 68 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि इस पार्टनरशिप में नजिमुद्दीन बेहद धीमा खेले। वह 52 गेंद में 16 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। अगले बल्लेबाज जहुरुल इस्लाम खाता भी नहीं खोल सके। दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पाने के कारण तमीम की बैटिंग पर असर पड़ा और वह उमर गुल का शिकार बन गए। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 68 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वह 81 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें: ODI रैंकिंग में नंबर-8, लगातार मिल रही हार... इंग्लैंड को हुआ क्या है?

तमीम के जाने के बाद शाकिब अल हसन ने नासिर हुसैन के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में तमीम की तरह शाकिब तेज खेले। वहीं नासिर ने धामी बैटिंग की। नासिर 63 गेंद में 28 रन ही बना पाए। उनके जाने के बाद जरूरी रन रेट के दबाव में शाकिब भी आउट हो गए। शाकिब ने 72 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। हालांकि उनकी यह बेहतरीन पारी बेकार चली गई।
मुशफिकुर और महमुदुल्लाह को बांग्लादेश को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। बांग्लादेश को आखिरी 3 ओवर में 25 रन की जरूरत थी। बिग हिटर महमुदुल्लाह के क्रीज पर रहते बांग्लादेश लक्ष्य से 2 रन दूर रह गया और उसका पहली बार एशिया कप खिताब जीतने का सपना घरेलू दर्शकों के सामने चकनाचूर हो गया। पाकिस्तान की ओर से एजाज चीमा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि उमर गुल और सईद अजमल को दो-दो सफलता मिली। शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। शाकिब अल हसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2010 में धोनी के धुरंधरों की खिताबी जीत की कहानी
ऐसा रहा भारत का सफर
भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 50 रन से हराकर अच्छी शुरुआत की। गौतम गंभीर (100) और विराट कोहली (108) के शतकों की मदद से टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 304 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 254 रन पर ही ढेर कर दिया। इरफान पठान ने 4 विकेट झटके। विनय कुमार और आर अश्विन के खाते में 3-3 विकेट रहे।
दूसरे मैच में भारत की टक्कर बांग्लादेश से हुई। सचिन तेंदुलकर ने इसी मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां शतक जड़ा था। उन्होंने 147 गेंद में 114 रन बनाए। सुरेश रैना ने 38 गेंद में आतिशी 51 रन जड़े और भारत को 289 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि यह नाकाफी साबित हुआ। बांग्लादेश ने इसे 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टीम इंडिया अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 330 रन का बड़ा टारगेट मिला। विराट कोहली ने 148 गेंद में 183 रन की ऐतिहासिक पारी खेल भारत को 13 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीत दिला दी। हालांकि फिर भी भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। बांग्लादेश ने अगले मैच में श्रीलंका को हराकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को एशिया कप से बाहर कर दिया। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने पहले दो मैच बड़े अंतर से जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी।
एशिया कप 2012 में भारत के मैचों के नतीजे
- पहला मैच - भारत ने श्रीलंका को 50 रन से हराया
- दूसरा मैच - बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया
- तीसरा मैच - भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
एशिया कप 2012 में सबसे ज्यादा रन
- विराट कोहली (भारत) - 357 रन
- तमीम इकबाल (बांग्लादेश) - 253 रन
- मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) - 245 रन
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 237 रन
- नासिर जमशेद (पाकिस्तान) - 193 रन
एशिया कप 2012 में सबसे ज्यादा विकेट
- उमर गुल (पाकिस्तान) - 9 विकेट
- सईद अजमल (पाकिस्तान) - 8 विकेट
- एजाज चीमा (पाकिस्तान) - 8 विकेट
- अब्दुर रज्जाक (बांग्लादेश) - 6 विकेट
- मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश) - 6 विकेट
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 6 विकेट
एशिया कप के इन संस्करणों में चैंपयिन बना है भारत
- 1984
- 1988
- 1990/91
- 1995
- 2010
- 2016
- 2018
- 2023
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap