इंग्लैंड ने इस साल 11 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में हार मिली है। ICC वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से भी नीचे आठवें पायदान पर है।
जो रूट और हैरी ब्रूक। (File Photo Credit: ICC/X)
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद अब उसे साउथअफ्रीका ने घर में घुसकर धो दिया है। प्रोटियाज टीम ने 3 मैचों की वनडेसीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड में साउथअफ्रीका की यह 27 साल बाद वनडेसीरीज जीत है।
इंग्लैंड और साउथअफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडेसाउथैम्पटन में रविवार (7 सितंबर) को खेला जाना है। साउथअफ्रीका के लिए यह मुकाबला महज औपचारिकता भर है। वहीं इंग्लैंड टीम घर में क्लीनस्वीप से बचना चाहेगी। साथ ही उसकी नजरें अपने वनडेरिकॉर्ड को सुधारने पर भी होगी। इस साल इंग्लैंड ने 11 वनडे मुकाबले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने जो तीन मुकाबले जीते हैं, वे वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ घरेलू सरजमी पर आई हैं।
इंग्लैंड ने 2015 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अपने अप्रोच में क्रांतिकारी बदलवा किए थे। ईयोनमोर्गन की कप्तानी में उसने पहली गेंद से ही अटैक करने का प्लान और काफी सफलता हासिल की। टीम ने 2019 में वनडेवर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाई। यह पहला मौका था, जब उसने वनडेवर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि इसके बाद से वह लगातार पिट रही है।
भारत में हुए 2023 वनडेवर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में शर्मसार होने के बाद भी उसने सबक नहीं लिए हैं। 2023 वनडेवर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने 22 में से 15 मुकाबले गंवाए हैं। पिछले 31 वनडे मैचों में वह 15 बार ऑलआउट हुई है। 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली यह टीम ICC वनडेरैंकिंग में अफगानिस्तान से भी नीचे आठवें नंबर पर है।
इंग्लैंडनेचैंपियंसट्रॉफी 2025 मेंजोरूटऔरलियमलिविंगस्टोनकेकॉम्बिनेशनपरभरोसाजतायालेकिनयहप्रयाससफलनहींहुआ। अबउसनेआदिलरशीदकासाथदेनेकेलिएजैकबबेथेलऔरविलजैक्सकोचुनाहै, जोफिरसेसहीसाबित होतानहीं दिख रहाहै। इंग्लैंड को एक प्रॉपर स्पिनर को टीम में लाना होगा।