logo

ट्रेंडिंग:

ODI रैंकिंग में नंबर-8, लगातार मिल रही हार... इंग्लैंड को हुआ क्या है?

इंग्लैंड ने इस साल 11 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में हार मिली है। ICC वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से भी नीचे आठवें पायदान पर है।

Joe Root Harry Brook

जो रूट और हैरी ब्रूक। (File Photo Credit: ICC/X)

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद अब उसे साउथ अफ्रीका ने घर में घुसकर धो दिया है। प्रोटियाज टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका की यह 27 साल बाद वनडे सीरीज जीत है।

 

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे साउथैम्पटन में रविवार (7 सितंबर) को खेला जाना है। साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला महज औपचारिकता भर है। वहीं इंग्लैंड टीम घर में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। साथ ही उसकी नजरें अपने वनडे रिकॉर्ड को सुधारने पर भी होगी। इस साल इंग्लैंड ने 11 वनडे मुकाबले हैं, जिसमें उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने जो तीन मुकाबले जीते हैं, वे वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ घरेलू सरजमी पर आई हैं।

 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगी टीम की कमान

लंबे समय से वनडे में पिट रही है इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड ने 2015 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अपने अप्रोच में क्रांतिकारी बदलवा किए थे। ईयोन मोर्गन की कप्तानी में उसने पहली गेंद से ही अटैक करने का प्लान और काफी सफलता हासिल की। टीम ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाई। यह पहला मौका था, जब उसने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि इसके बाद से वह लगातार पिट रही है।

 

भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में शर्मसार होने के बाद भी उसने सबक नहीं लिए हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड ने 22 में से 15 मुकाबले गंवाए हैं। पिछले 31 वनडे मैचों में वह 15 बार ऑलआउट हुई है। 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली यह टीम ICC वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान से भी नीचे आठवें नंबर पर है।

 

यह भी पढ़ें: महीने दूर... 2026 FIFA वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे लियोनेल मेसी?

 

Photo Credit: ICC

इंग्लैंड को खल रही ऑलराउंडर की कमी

इंग्लैंड टीम पांचवें गेंदबाज की कमी से जूझ रही हैउसने उन खिलाड़ियों को आजमाया है, जो थोड़ी गेंदबाजी और थोड़ी बल्लेबाजी कर सकें, जिससे टीम गर्त में पहुंच गई हैउसे एक विशुद्ध ऑलराउंडर की जरूरत हैमोईन अली और बेन स्टोक्स के जाने के बाद इंग्लैंड को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच विनर होसाथ ही उसे आदिल रशीद का साथ देने के लिए दूसरे स्पिनर की तलाश करनी होगी

 

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जो रूट और लियम लिविंगस्टोन के कॉम्बिनेशन पर भरोसा जताया लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआअब उसने आदिल रशीद का साथ देने के लिए जैकब बेथेल और विल जैक्स को चुना है, जो फिर से सही साबित होता नहीं दिख रहा है। इंग्लैंड को एक प्रॉपर स्पिनर को टीम में लाना होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap