एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई थी। मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को महज 50 रन पर ढेर कर दिया था। भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल कर आठवीं पर एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
एशिया कप 2023 के फाइनल में विकेट लेने के बाद विराट कोहली के साथ जश्न मनाते मोहम्मद सिराज। (Photo Credit: BCCI/X)
साल 2023 के एशिया कप का फाइनल था तो 100 ओवर का मैच लेकिन मोहम्मद सिराज के तूफानी स्पेल के कारण यह 21.3 ओवर तक ही चला। कोलंबो के आरप्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुनशनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना का फैसला किया था। शनाका यह फैसला इतना घातक साबित हुआ कि मैच के पहले 4 ओवर में ही श्रीलंका की हार तय हो गई।
जसप्रीतबुमराह ने पहले ओवर में कुसलपरेरा को विकेट के पीछे लपकवाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में श्रीलंका की पारी को तहस-नहस कर दिया। सिराज ने इस ओवर में 4 विकेट झटके। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर पथुमनिसंका, तीसरी गेंद पर सदीरासमराविक्रमा और चौथी गेंद पर चरिथअसलंका को चलता किया। सिराज ने ओवर की समाप्ति धनंजय डिसिल्वा के विकेट के साथ की। सिराज का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होंने अपने अगले ओवर में शनाका को आउट कर श्रींलका का स्कोर 12/6 कर दिया।
घरेलू दर्शकों के सामने शर्मसार हो रही श्रीलंकाई टीम किसी तरह 50 रन तक पहुंची। 9वें के बल्लेबाज दुशानहेमंता (नाबाद 13) उसकी ओर से दूसरे हाईएस्टस्कोरर रहे। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके। बुमराह के नाम एक सफलता रही। सामने छोटा टारगेट देख कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनिंग करने के लिए भेजा। इस युवा जोड़ी ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और 6.1 ओवर में भारत को बगैर किसी नुकसान के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बनी।
एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत की प्लेइंग-XI: ईशान किशन, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्रजडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीतबुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
विकेट लेने के बाद सिराज को बधाई देते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X
एशिया कप में नेपाल ने पहली बार लिया हिस्सा
एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक हुआ। टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन भारत के उसके यहां खेलने जाने से मना करने के बाद हाईब्रिडमॉडल अपनाया गया। 13 में से 4 मैच पाकिस्तान में खेले गए, जबकि बाकी के मुकाबले श्रीलंका में हुए। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले। इस एशिया कप में नेपाल की टीम ने भी भाग लिया। उसने 2023 ACC प्रीमियर कप जीतकर एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के लिए क्वालिफाई किया था।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में थे। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों की टक्कर पल्लेकेले में हुई। भारत ने 66 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 266 रन का स्कोर खड़ा किया। ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पारी खेलकर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में एक भी गेंद नहीं डाला जा सका और मुकाबला धुल गया। इसके बाद सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना दिए।
विराट कोहली (नाबाद 122) और केएल राहुल ( नाबाद 111) ने शतकीय पारियां खेली। रोहित शर्मा ने 56 जबकि शुभमन गिल ने 58 रन का योगदान दिया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवर में 128 रन ही पर ही सिमट गई। टीम इंडिया ने उसे 228 रन से करारी हार थमाई। कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके।
एशिया कप 2023 में भारत के मैचों के नतीजे
पहला मैच - पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला बारिश के कारण रद्द
दूसरा मैच - भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया
तीसरा मैच (सुपर-4) - भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया
चौथा मैच (सुपर-4) - भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया
पांचवां मैच (सुपर-4) - भारत ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया