भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ICC ने टूर्नामेंट के लिए विंडो की तलाश कर ली है और शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगले साल होने वाला यह मेगा इवेंट भारत के कम से कम 5 वेन्यू पर खेला जाएगा। वहीं श्रीलंका में 2 वेन्यू पर मैच होंगे। फाइनल कहां आयोजित होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता है। हालांकि अगर पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में पहुंचता है तो यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हो सकता है। इसके पीछे की वजह है कि भारत और पाकिस्तान ने तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण एक-दूसरे के देशों में नहीं खेलने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 में फाइनल में क्यों नहीं पहुंच पाई टीम इंडिया?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीख जान लीजिए
पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 7 फरवरी से 8 मार्च तक की तारीख तय की है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को इस बारे में सूचित भी कर दिया गया है। फिलहाल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 टीमें तय हैं। भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं 5 टीमों को क्वालिफाई करना बाकी है। इन 5 में से 2 अफ्रीका क्वालीफायर से और 3 ईस्ट और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से आएंगी।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कप्तान सूर्या ने नहीं खोले पत्ते
WPL को जनवरी-फरवरी में कराएगा BCCI
भारत में अगले साल की शुरुआत में क्रिकेट का पैक शेड्यूल रहेगा। टीम इंडिया 11 से 31 जनवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस बीच विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) भी आोयजित होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के चलते BCCI ने WPL के लिए जनवरी और फरवरी की शुरुआत के बीच का विंडो रखा है। WPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आयोजित होगा। BCCI ने IPL 2026 के लिए संभावित विंडो 15 मार्च से 31 मई रखा है।