एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-XI को लेकर सस्पेंस बरकार है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज (9 सितंबर) एशिया कप ट्रॉफी अनावरण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बेवजह प्रयोग नहीं करना चाहेंगे। यह पूछने पर कि संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसे मौका मिलेगा, सूर्या ने अपने पत्ते नहीं खेले और कहा कि हम कल (10 सितंबर) फैसला लेंगे।
एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट की शुरुआत आज से हो रही है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमों की टक्कर अबू धाबी में होगी। भारत अपना पहला मैच कल दुबई में खेलेगा। UAE के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, यह काफी हद तक तय करेगा कि टीम इस फॉर्मेट में आगे कैसे बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar या Sony LIV, मोबाइल पर कहां दिखेगा Asia Cup?
संजू सैमसन पर क्या बोले सूर्या?
शुभमन गिल के टीम में आने से संजू सैमसन को ओपनिंग स्लॉट से हटाए जाने की पूरी संभावना है। उनकी लोअर मिडिल ऑर्डर में भी जगह नहीं बन रही है, क्योंकि वहां बैटिंग करने के लिए जितेश शर्मा उपयुक्त माने जा रहे हैं। ऐसे में केरल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बेंच पर बैठना पड़ सकता है। भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि क्या वह टीम में बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा, 'आप मुझे उकसाना क्यो चाह रहे हैं। जब आप किसी फॉर्मेट में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है। बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है। अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरल के एक पत्रकार ने सैमसन को खिलाने को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में भारतीय टी20 टीम के कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं आपको पूरी टीम मैसेज कर दूंगा सर। वैसे हम उसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। आप चिंता मत करो, हम कल सही फैसला लेंगे।'
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह, टी20 में कौन है बेस्ट?
भारत-पाक मैच पर सूर्या ने क्या कहा?
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच उस समय हो रहा है, जब दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं। ट्रॉफी अनावरण और फोटोशूट के बाद सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया मीडिया से सिर्फ गैर राजनीतिक सवाल ही पूछने के लिए कहा गया। सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा साथ में भी नहीं बैठे थे। उन दोनों के बीच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बैठे थे।
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर कहा कि हमारी टीम आक्रामकता पर हम अंकुश नहीं लगाएगी। ऐसा इसलिए कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट का अहम पहलू है। उन्होंने कहा, 'मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। आक्रामकता के बिना हम यह खेल नहीं खेल सकते। मैं आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हूं।'
खिताब के प्रबल दावेदार होने के दबाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'ऐसा किसने कहा (कि हम प्रबल दावेदार हैं )। मैंने तो ऐसा नहीं सुना। हालांकि इस फॉर्मेट में खेलते हुए आपको पता होता है कि तैयारी कैसी है। अगर तैयारी अच्छी है तो आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं। हम लंबे समय बाद एक टीम के रूप में टी20 खेल रहे हैं।'