logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप 2025: JioHotstar या Sony LIV, मोबाइल पर कहां दिखेगा Asia Cup?

एशिया कप 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। टूर्नामेंट 28 सितंबर तक चलेगा। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट से जुड़ी हर जानकारी यहां जानिए।

Asia Cup 2025

एशिया कप ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान। (Photo Credit: ACC/X)

एशिया कप 2025 का महासमर आज (9 सितंबर) से शुरू हो रहा है। उद्घाटन मुकाबले में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की भिड़ंत होगी। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे होगी। अफगानिस्तान की कमान राशिद खान के हाथों में हैं, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी जीशान अली कर रहे हैं। हॉन्ग कॉन्ग ने 2024 ACC मेंस प्रीमियर कप में तीसरे स्थान हासिल कर एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया है।

एशिया कप 2025 का फॉर्मेट क्या है?

इस बार के एशिया कप का ऑफिशियल मेजबान BCCI है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते उसे टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में आयोजित करना पड़ रहा है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

 

भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान ग्रुप-ए में है। ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग है। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर-4 स्टेज में टॉप में रहने वाली टीमों को 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह, टी20 में कौन है बेस्ट?

भारत के मैच कब-कब हैं?

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बुधवार (10 सितंबर) को खेलेगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उसके सामने UAE की चुनौती होगी। इसके बाद टीम इंडिया अगले मैच में 14 सितंबर को पाकिस्तान से टकराएगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम 19 सितंबर को अपने आखिरी ग्रुप मैच में ओमान से भिड़ेगी। इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: जब एशिया कप के रोमांचक फाइनल में आखिरी गेंद पर खिताब जीती टीम इंडिया

एशिया कप 2025 मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

एशिया कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है। टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यानी टीवी पर आपको मैच देखने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क लगाना होगा। मोबाइल पर आप सोनी लिव ऐप्प पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

अफगानिस्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, एम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

 

हॉन्ग कॉन्ग - अंशुमन रथ, जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, मैथ्यू कोएत्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एहसान खान, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, नसरुल्ला राणा, आयुष शुक्ला

Related Topic:#Asia Cup#Team India

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap