एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत UAE के खिलाफ करने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज (10 सितंबर) दुबई में UAE से भिड़ेगी। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है कि UAE के खिलाफ बुमराह को न खिलाया जाए। अजय जडेजा ने तंज कसते हुए कहा कि बुमराह का जब इतना सावधानी से वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है तो उन्हें UAE जैसी कमजोर टीम के सामने नहीं उतारा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यही लॉजिक कहता है। अजय जडेजा ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर UAE के खिलाफ बुमराह को खिलाने की जरूरत पड़ तो वह हड़ताल करेंगे।
बुमराह को इस मैच में दिया जाए आराम
अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, 'जसप्रीत बुमराह को UAE के खिलाफ खिलाने की क्या जरूरत है, यार? आमतौर पर तो आप उसे रूई के फाहे में लपेटकर रखते हैं। अब UAE के खिलाफ भी तुम्हें बुमराह चाहिए? या तो उसे बिल्कुल भी बचाकर मत रखो या अगर उसे बचाकर रखना ही है तो इस तरह के मैच में रखो। लॉजिक यही कहता है लेकिन हम कभी लॉजिक से काम नहीं करते।'
उन्होंने आगे कहा, 'UAE के खिलाफ मैच है। उनका अनादर नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैंने उनके कप्तान वसीम को देखा है। उनमें बहुत टैलेंट है, वह समझता हूं। किसी टीम को आप कमजोर नहीं आंक सकते हैं लेकिन यह टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम है। इसलिए एकदम क्लियर हूं। अगर बुमराह खेलते हैं तो मैं हड़ताल पर होऊंगा।'
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का के लिए बड़ा खतरा हैं UAE के जुनैद सिद्दीकी, आंकड़े देखिए
इरफान पठान ने दिया यह तर्क
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि किसी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए आपका चयन हो जाए तो फिर आपको सारे मैच खेलने चाहिए। इरफान का मानना है कि सीरीज के बीच में वर्कलोड मैनेजमेंट या रिकवरी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ जब हाल में टेस्ट सीरीज चल रही थी, अगर आप बुमराह का वर्कलोड संभालना चाहते हैं, तो संभालिए लेकिन जब कोई सीरीज आ जाती है तो फिर उनको खिलाइए। आप सीरीज में खेलने के लिए आए हो। आप सीरीज में रिकवरी या मैनेजमेंट करने के लिए नहीं आए हैं। कई बार आपको लगता है कि छोटी टीम आई तो आप सोच सकते हो लेकिन अगर एक बार मोमेंटम बन गया है तो फिर आपको खेलना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर फ्री में नहीं दिखेगा एशिया कप, खर्च करने होंगे इतने रुपये
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
UAE - मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद जवादुल्लाह/सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद