logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया का के लिए बड़ा खतरा हैं UAE के जुनैद सिद्दीकी, आंकड़े देखिए

भारतीय टीम आज एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच खेलने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के सामने UAE की चुनौती है। UAE के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।

Junaid Siddique

जुनैद सिद्दीकी। (Photo Credit: UAE Cricket Board/X)

एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू हो गया है। टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी में खेला गया। इस मैच में राशिद खान की अफगानी टीम ने 94 रन से जीत दर्ज कर विजयी आगाज किया। अब दूसरे मुकाबले में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टक्कर होनी है। दोनों टीमें आज (9 सिंतबर) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी।

 

भारतीय टीम एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद मैदान पर उतरने वाली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहेंगी कि सभी खिलाड़ी रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लय हासिल कर लें। बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए यह प्रैक्टिस मैच जैसा ही देखा जा रहा है। हालांकि उसे UAE को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी होगी। उसने हाल ही में समाप्त हुई ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान को चौंकाया था। भारतीय टीम को खासकर UAE के अनुभवी तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी से सतर्क रहना होगा। वह टी20 इंटरनेशनल में UAE के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

 

यह भी पढ़ें: मोबाइल पर फ्री में नहीं दिखेगा एशिया कप, खर्च करने होंगे इतने रुपये

जुनैद सिद्दीकी के कैसे हैं आंकड़े?

पाकिस्तान के मुल्तान में जन्मे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने UAE के लिए 2019 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 59 वनडे और 75 टी20 मैच खेले हैं। जुनैद ने वनडे में 76 विकेट अपने नाम किए हैं। 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में इस गेंदबाज ने 100 विकेट लिए हैं। टी20I में सबसे प्रभावशाली जुनैद की इकॉनमी (7.71) है। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 3 बार 4 विकेट हॉल लिया है। 12 रन देकर 4 विकेट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। जुनैद के पास ILT20 लीग में भी खेलने का अनुभव है।

हालिया फॉर्म कैसा है?

32 साल के जुनैद ने 30 अगस्त को ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में अपने स्पेल में 34-34 रन दिए और खाली हाथ रहे। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में जुनैद महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन खर्चे और सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए। उनके हालिया आंकड़े उतने बेहतर नहीं है लेकिन उनसे बचकर रहना होगा। वह 2023 में न्यूजीलैंड को चौंका चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के चलते भारत में नहीं होगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल

 

भारत के खिलाफ UAE की संभावित प्लेइंग-XI:

UAE - मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद जवादुल्लाह/सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap