logo

ट्रेंडिंग:

UAE में होगा एशिया कप, भारत-पाकिस्तान मैच पर आया अपडेट

एशिया कप 2025 के आयोजन पर मुहर लग गई है। BCCI इस टूर्नामेंट को UAE में कराने के लिए तैयार है।

Asia Cup Trophy

एशिया कप ट्रॉफी। (Photo Credit: ACC/X)

एशिया कप 2025 के आयोजन पर सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने पर सहमत हो गया है। गुरुवार (24 जुलाई) को ढाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग के बाद यह जानकारी सामने आई है। BCCI ने इस मीटिंग में वर्चुअली हिस्सा लियाबोर्ड का प्रतिनिधित्व इसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया

 

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव के चलते एशिया कप के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा था। ACC ने जब मीटिंग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रखी तब BCCI ने इसका विरोध किया। भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। ऐसे में BCCI ने ढाका में होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद एशिया कप का होना मुश्किल लग रहा था। BCCI ने ACC की इस मीटिंग में वर्चुअली भाग लिया और एशिया कप 2025 के वेन्यू को लेकर फैसला लिया गया। बता दें कि भारतीय बोर्ड इस टूर्नामेंट का मेजबान है, जो सितंबर में होना निर्धारित है।

 

यह भी पढ़ें: खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए

भारत दुबई में खेलेगा अपने मैच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। ACC के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'BCCI यूएई में एशिया कप की मेजबानी करेगा। भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है। शेड्यूल पर अब भी विचार-विमर्श चल रहा है।'

 

एशिया कप सितंबर में दो सप्ताह से थोड़ा अधिक समय तक चलेगा। हालांकि BCCI ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, 'हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ACC बैठक में शामिल हुए। वह सदस्यों को जानकारी देंगेमैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता इसलिए आपको कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर पता चल जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में खेलेंगे कोहली-रोहित? BCCI ने किया नए शेड्यूल का ऐलान

भारत-पाकिस्तान मैच होगा या नहीं?

एशिया कप में आमतौर पर भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता है, जिससे ये दोनों टीमें आपस में टकरा सकें। भारत-पाकिस्तान के मैच से बहुत ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट होता है। ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के एक ही ग्रुप में रखे जाने की संभावना है। ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत-पाक मैच के बारे में कहा, 'हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। हमने बीसीसीआई के साथ चर्चा की थी और कुछ मुद्दे हैं जिन्हें हम जल्द ही सुलझा लेंगे। सभी 25 सदस्य बैठक में या तो शारीरिक रूप से या वर्चुअली शामिल हुए। हम सभी एकमत हैं।'

Related Topic:#Asia Cup#BCCI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap