एशिया कप 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दुबई और अबू धाबी में यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाना है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप इसी फॉर्मेट में आयोजित होगा। इस कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम कैसी होगी? इसकी अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम का चयन इस महीने के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा। टी20 टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए चुने जाने की संभावना है। बोर्ड के सूत्र ने कहा है कि मीडिल में श्रेयस की क्लास की जरूरत है। श्रेयस को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी मौका मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: रहाणे से झगड़े के बाद टीम छोड़ने वाले थे यशस्वी, रोहित ने मनाया
संजू सैमसन होंगे विकेटकीपर
संजू सैमसन ने भारतीय टी20 टीम के लिए ओपनिंग करते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का भरोसा मजबूत किया है। वह फर्स्ट-च्वाइस विकेटकीपर हैं। ऐसे में सैमसन को न सिर्फ स्क्वॉड में रखा जाएगा बल्कि उनकी प्लेइंग-XI में भी जगह पक्की है। उनके साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर 3 पर तिलक वर्मा और उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव आएंगे।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हैं। उन्हें और यशस्वी जायसवाल को आगामी टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए एशिया कप के लिए चुने जाने की संभावना कम ही है।
यह भी पढ़ें: दिग्वेश राठी का हुआ बुरा हाल, DPL में कैसा है IPL स्टार्स का प्रदर्शन?
अक्षर-हार्दिक ऑलराउंडर
श्रेयस अय्यर को पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है। मीडिल ऑर्डर में यह बैटिंग पोजिशन फिलहाल खाली नजर आ रहा है। इसके बाद दो ऑलराउंडर्स हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की जगह कन्फर्म है। अगर मैनेजमेंट तीसरे ऑलराउंडर के साथ उतरना चाहेगी तो वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है। सुंदर दुबई की धीमी पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपने बल्ले की भी धाक दिखाई है।
तेज गेंदबाजी युनिट की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप शुरू होने में एक महीने का समय है। ऐसे में बुमराह के वर्कलोड मैनेज करने के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाएगा। हालांकि बुमराह के एशिया कप में खेलने की संभावना काफी हद तक उनके मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल