बिहारकेराजगीरमेंआज (29 अगस्त) सेहॉकीएशियाकप 2025 कीशुरुआतहोगईहै।टूर्नामेंटकाओपनिंगमैचमलेशियाऔरबांग्लादेशकेबीचखेलागया। इसमुकाबलेमेंमलेशिया ने 4-1 से एकतरफा जीत दर्ज की।मेजबान भारतीय टीम ने भी एशिया कप में विजयी आगाज किया है। टीम इंडिया ने चीन को 4-3 से हराकर एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत की।
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल दागे। हरमनप्रीत ने 20वें, 33वें और 47वें मिनट मेंपेनल्टीकॉर्नरपरगोल किए,जबकिजुगराजसिंहने 18वें मिनटमेंगोलदागा। चीन के लिएडुशिन्हाओ (12वां), चेन बेन्हाइ (35वां) और गाओ जीशेंग (42वां) ने गोल किए।
डुशिन्हाओने 12वें मिनटमेंपेनल्टीकॉर्नरकोगोलमेंतब्दीलकर चीन को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। पहले क्वार्टर में भारत के पास बराबरी हासिल करने का मौका था लेकिन हरमनप्रीत का ड्रेग-फ्लिक काफी बाहर चला गया। भारत ने पहले क्वार्टर में एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे क्वार्टर में दो गोल करके हाफटाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली। जुगराज सिंह ने 18वें मिनट में बेहतरीन ड्रैग-फ्लिक पर भारत का खाता खोला। इसके 2 मिनट बाद ही हरमनप्रीत ने पेनल्टीकॉर्नर को भुनाया और भारत को आगे कर दिया।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह। (Photo Credit: Hockey India Media)
तीसरे क्वार्टर में चीन ने की बराबरी
दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने अपना दूसरा गोल किया। भारत 3-1 की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में था। चीन ने इसके दो मिनट बाद ही जवाबी हमले में गोल दागा। हरमनप्रीत के पास तीसरे क्वार्टर में एक और गोल करने का अवसर था लेकिन वह फिर से पेनल्टीकॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके। चीन ने राहत की सांस ली और 43वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।
आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमें बराबरी पर उतरीं।हरमनप्रीत ने 47वें मिनट में पेनल्टीकॉर्नरके मौके को जाने नहीं दिया और उसे चीन के गोल पोस्ट में डालकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। टीम इंडिया ने इसके बाद अंत तक 4-3 से अपनी बढ़त को बनाए रखा और एक कठिन मुकाबले को अपने नाम कर लिया। हैट्रिक लगाने वाले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को हीरो ऑफ द मैच चुना गया।