एशिया कप 2025 में संजू सैमसन के खेलने पर संस्पेंस खत्म हो गया है। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में शामिल कर लिया गया है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। वहीं संजू मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। शुभमन गिल के टीम में आने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि संजू को बेंच पर बैठाया जा सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन पर अपना भरोसा कायम रखा है। शिवम दुबे को भी मौका दिया गया है।
भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 3 स्पेशलिस्ट गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर्स के साथ उतरी है। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का के लिए बड़ा खतरा हैं UAE के जुनैद सिद्दीकी, आंकड़े देखिए
नंबर-8 पर बैटिंग करेंगे अक्षर?
तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और इसके बाद सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। पिछले काफी समय से भारतीय टीम अक्षर पटेल को नंबर-5 पर खिला रही थी। अब इस पोजिशन पर संजू सैमसन खेलते दिख सकते हैं। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे आएंगे, जिसका मतलब है कि अक्षर पटेल को नंबर-8 पर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर फ्री में नहीं दिखेगा एशिया कप, खर्च करने होंगे इतने रुपये
ऐसी है UAE की टीम
UAE की टीम में मुहम्मद जोहैब और कप्तान मुहम्मद वसीम जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। सिमरनजीत पंजाब के रहने वाले हैं। उन्होंने शुभमन गिल को पहले गेंदबाजी की हुई है। शुभमन जब 12 साल के थे, तब उन्हें सिमरनजीत ने गेंदबाजी की थी।
भारत की प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
UAE की प्लेइंग-XI: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह