भारतीय टीम IPL 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जहां उसे मेजबान टीम के साथ 5 टेस्ट मैच खेलने थे। इस दौरे पर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में गहराई पर ध्यान दिया, जिसके चलते कुलदीप यादव एक भी मैच मैच नहीं खेल सके। उन्होंने पूरा इंग्लैंड दौरा बेंच पर ही बिताया। कुलदीप जैसे विकेट चटकाने वाले स्पिनर को प्लेइंग-XI में नहीं रखने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना भी हुई थी।
30 साल के कुलदीप को अपने करियर में ज्यादातर मौकों पर ऐसे ही बाहर ही बैठना पड़ा है। उन्हें जब बुधवार (10 सितंबर) को एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका। कुलदीप ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन खर्चे और 4 विकेट अपनी झोली में डाले। भले ही टी20 मैच था लेकिन कुलदीप ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मैनेजमेंट को बताया कि वह हर फॉर्मेट में, किसी भी कंडीशन में प्लेइंग-XI में जगह पाने के हकदार हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में धोनी के नाम है ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, जिसका टूटना नामुमकिन है
एक साल से भी ज्यादा समय बाद टी20I खेलने उतरे कुलदीप
कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने 5 मैचों में उतारा था। कुलदीप ने इन 5 मैचों में 10 विकेट झटके। इस टूर्नामेंट के फाइनल के बाद अब जाकर उन्हें भारत के लिए टी20 मैच खेलना का मौका मिला। कुलदीप को बीच में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के कारण 5 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में लौटे। उन्होंने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए। कुलदीप ने 7.07 की इकॉनमी से गेंदबाजी की, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ मिली लेकिन इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग-XI से बाहर रहना उनके लिए बड़ा सेटबैक था।
एशिया कप में भी खेलने की नहीं थी गारंटी
एशिया कप में भी भारत की प्लेइंग-XI में कुलदीप को जगह मिलने की संभावना नहीं थी। दुबई की पिच पर 3 ऑलराउंडर और 3 स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ उतरने पर कुलदीप टीम में फिट होते नहीं दिख रहे थे। समझा जा रहा था कि भारत को वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप दोनों में से किसी एक को खिलाना पड़ा तो मिस्ट्री स्पिनर वरुण ही खेलेंगे।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल पहले से ही टीम में थे। ऐसे में दुबई की हरी पिच पर दूसरा स्पिनर कौन होगा यह बड़ा सवाल था। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने चौंकाते हुए 3 स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया, जिससे वरुण और कुलदीप दोनों एक साथ खेलने का मौका मिल गया। कुलदीप ने यहां 4 विकेट लेकर वरुण को रेस में पछाड़ दिया है। अगर टूर्नामेंट में आगे दो स्पिनर को खिलाने की नौबत आई तो कुलदीप ही दूसरे स्पिनर होंगे।
कुलदीप यादव के टी20I आंकड़े:
मैच |
41 |
विकेट |
73 |
इकॉनमी |
6.72 |
5 विकेट हॉल |
2 बार |
बेस्ट |
5/17 |
कुलदीप जैसा कोई नहीं
कुलदीप ने UAE की पारी के दौरान एक ही ओवर में 3 विकेट झटक लिए थे। यह चौथा मौका रहा, जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 3 (या उससे ज्यादा) विकेट लिए। इस मामले में उनके आस-पास कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है। युजवेंद्र चहल ने टी20 इंटरनेशनल में दो बार यह कारनामा किया है, जो कुलदीप से काफी पीछे हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो सिर्फ राशिद खान ही कुलदीप से आगे हैं। राशिद ने टी20 इंटरनेशनल में 6 बार ओवर 3 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के 40 साल में सबसे ज्यादा बार कौन जीता है खिताब?
कुलदीप यादव ने UAE के खिलाफ 7 रन देकर 4 विकेट लिए, जो टी20 एशिया कप में किसी गेंदबाज का दूसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर है। टी20 इंटरनेशनल में यह उनका चौथा 4 विकेट हॉल रहा। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आए गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ भुवनेश्वर कुमार (5) हैं।