एशिया कप 2025 के शेड्यूल लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सितंबर महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट के फुल शेड्यूल की घोषणा आज (26 जुलाई) हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मेजबान BCCI जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को फाइनल ड्राफ्ट सौंपेगा। इसके बाद ACC ऑफिशियल ऐलान करेगा। एशिया कप UAE में होना है। टूर्नामेंट के लिए 10 से 28 सितंबर का विंडो चुना गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कुछ बदलाव किया सकता है। एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे। भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने की संभावना है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सितंबर महीने के आखिरी रविवार को रखा जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, शेड्यूल अगर आज घोषित नहीं किया गया तो इसके हर हाल में सोमवार तक आने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में खेलेंगे बाबर आजम? पाकिस्तान टी20 टीम में ऐसे होगी वापसी
भारत-पाकिस्तान मैच दुबई मैच में होगा?
एशिया कप 2025 के मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। खबरें हैं कि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अगर पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रहती है तो इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों की टक्कर एक बार फिर दुबई में हो सकती है। भारत-पाकिस्तान बीच एशिया कप 2025 में 3 मैच होने की संभावना बन रही है। दोनों टीमें एक बार ग्रुप-स्टेज में भिड़ेंगी और फिर वे सुपर 4 में आमने-सामने हो सकती हैं। वहीं फाइनल में पहुंचने पर इन दोनों टीमों के बीच महा मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें: अंग्रेजों ने अंशुल कम्बोज का किया बुरा हाल, याद आए पंकज सिंह
एशिया कप 2025 के आयोजन पर थे संदेह के बादल
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण होने के बाद एशिया कप 2025 के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा था। ACC के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने जब ACC की मीटिंग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रखी तब BCCI ने इसका विरोध किया। हालिया समय में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों भी अच्छे नहीं हैं। BCCI ने ढाका में 24 जुलाई को हुई मीटिंग में वर्चुअली भाग लिया, जिसमें तमाम चुनौतियों के बावजूद एशिया कप के आयोजन पर सहमति बनी।
एशिया कप 2025 में कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी?
इस कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगे, जो इस प्रकार हैं:
- भारत
- श्रीलंका
- पाकिस्तान
- अफगानिस्तान
- बांग्लादेश
- हॉन्ग कॉन्ग
- UAE
- ओमान