भारत ने एशिया कप 2025 जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी अभी तक बीसीसीआई के पास नहीं पहुंची। अब बीसीसीआई इस विवाद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मीटिंग में उठाने की तैयारी कर रहा है। मीटिंग 4 नवंबर को दुबई में होगी। भारत की जीत को एक महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन ट्रॉफी अभी भी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के पास है।
बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी देवाजित सैकिया ने कहा कि बोर्ड इस देरी से खुश नहीं है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'हमें थोड़ी नाराजगी है कि एक महीने बाद भी ट्रॉफी नहीं दी गई।' बोर्ड ने यह मामला सुलझाने की कोशिश की। सैकिया ने कहा कि वह इस पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले उन्होंने एसीसी चेयरमैन को चिट्ठी लिखी, लेकिन उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया।
यह भी पढ़ें: FIDE World Cup 2025 का आगाज, सैकड़ों खिलाड़ी, कौन जीतेगा बाजी?
मीटिंग में उठाएंगे मुद्दा
हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि ट्रॉफी जल्द ही मुंबई के बीसीसीआई दफ्तर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, 'ट्रॉफी अभी उनके पास है, लेकिन हमें लगता है कि एक-दो दिन में मिल जाएगी। अगर नहीं मिली, तो अगले हफ्ते दुबई में आईसीसी मीटिंग में यह मुद्दा उठाएंगे।'
सैकिया ने भारतीय फैन्स को भरोसा दिलाते हुए कहा, 'बीसीसीआई पूरी तरह तैयार है। मैं भारत के लोगों को आश्वासन देता हूं कि ट्रॉफी जरूर भारत आएगी, बस समय तय नहीं है। एक दिन जरूर आएगी।' उन्होंने आगे कहा, 'हमने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीते और चैंपियन बने। सब रिकॉर्ड में है। सिर्फ ट्रॉफी गायब है। उम्मीद है अच्छी समझ बनेगी।'
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
यह विवाद 28 सितंबर को दुबई में खेले गए फाइनल मैच से शुरू हुआ। भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता। आखिरी ओवर में जीत हासिल की गई। लेकिन ट्रॉफी देने का समारोह एक घंटे से ज्यादा देर से हुआ।
भारतीय टीम ने एसीसी प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं और पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं। एक एसीसी अधिकारी ने बिना वजह बताए ट्रॉफी मंच से हटा ली। भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी के जश्न मनाते रहे – यह क्रिकेट इतिहास में अनोखा दृश्य था।
नकवी बोले- प्रतिनिधि भेजें
बीसीसीआई सेक्रेटरी सैकिया ने एएनआई को बताया, 'हमने फैसला किया कि एसीसी चेयरमैन से ट्रॉफी नहीं लेंगे, जो पाकिस्तान के बड़े नेता हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाएं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उम्मीद है ट्रॉफी और मेडल जल्द भारत लौटेंगे।'
यह भी पढ़ें: Women’s World Cup 2025: फाइनल मुकाबला कब है, कहां देख सकते हैं? सब जानिए
एसीसी प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ने कहा कि वे ट्रॉफी देने को तैयार हैं, लेकिन भारत को अपना प्रतिनिधि भेजना होगा जो उनसे ट्रॉफी ले। यह बहस जारी है और क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब भारत की ट्रॉफी घर लौटेगी!