कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की एलावेनिल वालारिवान ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। 26 साल की एलावेनिल ने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाया है। उन्होंने फाइनल में 253.6 पॉइंट्स स्कोर किए और टॉप पर फिनिश किया।
एलावेनिल इससे पहले एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में टीम इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीत चुकी हैं। साथ ही वह मौजूदा कम्टीशन में सीनियर व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय हैं। अनंतजीत सिंह नरुका ने मेंस स्कीट इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया था। इस कम्पटीशन में भारत का यह पहला व्यक्तिकत गोल्ड था। वहीं डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता।
यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फॉर्मेट बदला
चीन और कोरिया की शूटर को छोड़ा पीछे
तमिलनाडु से आने वाली एलावेनिल वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड पर निशाना साधा है।
एलावेनिल ने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में आठवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। क्वालिफाइंग राउंड में उनका स्कोर 630.7 रहा। 8 शूटरों के फाइनल में उन्होंने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया और चीन-कोरिया के खिलाड़ियों को पछाड़ गोल्ड जीता।
चीन की शिनलू पेंग ने 253 पॉइंट्स के साथ सिल्वर जबकि कोरिया की यूंजी क्वोन (231.2 पॉइंट्स) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में भाग ले रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मेहुली घोष 208.9 पॉइंट्स ही जुटा पाईं। वह चौथे स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर नहीं बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, फर्जी निकली खबर