पिंक बॉल के पहले दिन एडिलेड ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला लेकिन इस दौरान एक शख्स की वीडियो सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर खूब सुर्खिया बटोर रही है। दरअसल, 21 साल के लैची बर्ट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है और हर किसी की तरह वो भी यह मैच देखने आए थे। इस दौरान उन्होंने ऐसा स्टंट किया जिससे वह इंटरनेट पर बहुत मशहूर हो गए। हालांकि, लैची के इस स्टंट से भारत के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज जरूर गुस्सा हो गए।
दरअसल, लैची ने इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए 2750 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.48 लाख रुपये) की बीयर खरीदी थी। बीयर पीने के बाद खाली हुए 250 कपों का इस्तेमाल करते हुए लैची ने अपने दोस्तों के साथ उसमें कुछ क्रिएटिविटी दिखाई। उन्होंने इस कप से एक 'बीयर स्नेक' बनाया और इधर से उधर भागने लगे। बता दें कि लगभग 67 लोगों ने बीयर पी थी जिसके बाद उन कपों का इस्तेमाल बीयर स्नैक में किया गया।
देखें वीडियो:
जब सिराज का भी भटक गया ध्यान
वह कैमरे के नजर में तब आए जब वह 'बीयर स्नेक' को लेकर साइट स्क्रीन के ठीक सामने डांस करने लगे। उसी दौरान सिराज, मार्नस लैबुशेन को गेंदबाजी कर रहे थे। इससे उनका ध्यान भटक गया। सिराज बहुत भड़क गए और उन्होंने गेंद को स्टंप पर फेंक दिया। ऑस्ट्रेलियाई फैन की वीडियो वायरल होने के बाद बर्ट इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गए और उनका 'बीयर स्नेक' ट्रेंडिंग टॉपिक बना रहा। हालांकि, बर्ट ने बाद में अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी क्योंकि इसकी वजह से खेल कुछ समय के लिए रुक गया था।