पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और नया इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भले ही उन्होंने सिर्फ 11 रन की नाबाद पारी खेली हो लेकिन इसी दौरान बाबर भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 123 पारियों में 4234 रन दर्ज हो चुके हैं।
यह उपलब्धि बाबर आजम के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि कुछ समय पहले उन्हें एशिया कप टीम से बाहर किए जाने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि उन्होंने वापसी करते ही अपनी क्लास दिखाते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
यह भी पढ़ें: FIDE World Cup 2025 का आगाज, सैकड़ों खिलाड़ी, कौन जीतेगा बाजी?
एक रन लेकर पूरा किया रिकार्ड
बाबर ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यह उपलब्धि डोनोवन फेरेरा की गेंद पर एक रन लेकर हासिल की। इसके साथ ही पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
विराट और रोहित ने कितना रन बनाया था?
- बाबर आजम- 123 पारी- 4234 रन
- रोहित शर्मा- 151 पारी- 4231 रन
- विराट कोहली- 117 पारी- 4188 रन
बाबर का औसत 39.57 है, जो रोहित शर्मा के 32.05 से बेहतर है लेकिन विराट कोहली के 48.69 से कम है। तीनों खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा है। बाबर अब रोहित और विराट से काफी आगे निकलने की राह पर हैं, क्योंकि दोनों भारतीय दिग्गजों ने 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वर्तमान में बाबर के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिनके नाम 132 पारियों में 3869 रन हैं।
यह भी पढ़ें: Women’s World Cup 2025: फाइनल मुकाबला कब है, कहां देख सकते हैं? सब जानिए
पाकिस्तान ने सीरीज बराबर की
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका को 19.2 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद ओपनर सैम अय्यूब ने 71 रन की नाबाद पारी खेली और पाकिस्तान को आसान जीत दिलाई।