logo

ट्रेंडिंग:

गाबा में चल रहा था BBL मैच, अचानक उठने लगीं आग की लपटें

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे बिग बैश लीग (BBL) के मुकाबले के दौरान आग लग गई, जिसके चलते खेल कुछ देर तक रुका रहा। ग्राउंड स्टाफ ने जल्दी आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टला।

BBL Fire

गाबा में आग लगने के बाद हैरान खिलाड़ी। (Photo Credit: स्क्रीनग्रैब BBL/X)

ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच 16 जनवरी को बिग बैश लीग (BBL) का 36वां मुकाबला गाबा में खेला गया। मैच के दौरान स्टेडियम में अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे दर्शक घबरा गए। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि ग्राउंड स्टाफ ने जल्द ही आग पर काबू पा ली और खेल फिर से शुरू हुआ।

 

DJ सेटअप के पास लगी आग

 

पूरी घटना होबार्ट की पारी के चौथे ओवर की है। एंटरटेनमेंट एरिया में DJ के सेटअप के पास धुआं उठता दिख रहा था। इसके बाद आग की लपटें भी उठने लगीं। अंपायर ने तुरंत खेल को रोक दिया। ग्राउंड स्टाफ ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्र और फायर कंबल का इस्तेमाल किया, जिससे बड़ा हादसा टला। किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई। आग के कारण 5 मिनट तक खेल रुका रहा। फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम के उस एरिया से फैंस को निकाला गया था। इससे पहले 2015 में भी गाबा के स्टैंड्स में आग लगी थी।

 

 

आखिर गेंद तक चला मैच

 

होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। लाबुशेन ने 44 गेंद में 77 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। मैट रेनशॉ (25 गेंद में 40 रन) और टॉम एस्लॉप (27 गेंद में 39 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

 

होबार्ट ने 202 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर कैलब जेवेल (49 गेंद में 76 रन) और माइकल ओवन (20 गेंद में 44 रन) ने 80 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। निखिल चौधरी ने 27 गेंद में 39 रन बनाए। होबार्ट को जीत के लिए आखिरी 2 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। जेवियर बार्टलेट की गेंद पर जेक डोरान और मैथ्यू वेड ने बाई का सिंगल लेकर स्कोर बराबर किया। वेड ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर होबार्ट को इस सीजन की सातवीं जीत दिला दी।

Related Topic:#BBL

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap