भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच चर्चाएं हो रही हैं कि क्रिकेट के मामले में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) भी पाकिस्तान क्रिकेट को झटका देने वाला है। कहा जा रहा था कि BCCI ने फैसला लिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में नहीं खेलेगी। अब BCCI ने अपना बयान जारी करके ऐसी खबरों को फर्जी बताया है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि अभी तक इस बारे में कोई फैसला ही नहीं लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस पर तो कोई चर्चा ही नहीं हुई तो फैसला लेने का कोई सवाल ही नहीं है।
इससे पहले, कई मीडिया चैनल्स ने खबर चलाई कि BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से कह दिया है कि वह एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा। खबरों में यह भी कहा जा रहा था कि भारत ने न सिर्फ खुद इस टूर्नामेंट से हटने की बात कही थी बल्कि यह भी कहा था कि वह इस टूर्नामेंट का आयोजन भी नहीं करेगा। खबरें ऐसी भी थीं कि भारत की महिला टीम वुमन्स इमर्जिंग टीमन्स एशिया कप में हिस्सा भी नहीं लेगी।
यह भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस नहीं बनेगी IPL चैंपियन! टीम के 2 खिलाड़ी बनेंगे विलेन?
देवजीत सैकिया ने क्या बताया?
अब इन खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए देवजीत सैकिया ने कहा है, 'आज सुबह से ही हमें पता चल रहा है कि कई न्यूज रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि BCCI ने एशिया कप और वुमन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। ये दोनों टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) करवाता है। ये खबरें फिलहाल बिल्कुल भी सही नहीं हैं। BCCI ने न तो इस पर कोई चर्चा की है और ना ही ACC इवेन्ट्स के बारे में कोई फैसला लिया है। अभी हमारा मुख्य ध्यान IPL और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर है।'
देवजीत सैकिया ने आगे कहा है, 'एशिया कप का मामला या अन्य किसी ACC इवेंट का मामला अभी तक चर्चा के लिए भी नहीं आया है। ऐसे में ऐसी कोई भी खबर सिर्फ अनुमानों के आधार पर और काल्पनिक है। यह कहा जा सकता है कि BCCI जब भी इस तरह का कोई फैसला ACC इवेंट्स के बारे में लेगा तो मीडिया के जरिए उसकी घोषणा भी की जाएगी।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?
क्या है मामला?
दरअसल, एशिया कप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन ACC की ओर से कराया जाता है। फिलहाल, ACC के चेयरपर्सन मोहसिन नकवी हैं। मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने नहीं आएंगे।