logo

ट्रेंडिंग:

हर किसी से लड़ रहे हैं गौतम गंभीर! BCCI को पूरी डिटेल दी गई

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के BCCI भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में लगा है। इस बीच बोर्ड को हेड कोच गौतम गंभीर की नई लड़ाई की बात पता चली है।

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर। (Photo Credit: BCCI/X)

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मिली 1-3 की करारी हार के बाद टीम में अनबन की खबरें आई थीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की समीक्षा के लिए मीटिंग बुलाई जिसमें टीम मैनेजमेंट से कड़े सवाल किए गए। इस मीटिंग में बोर्ड के अधिकारियों ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर से टीम के खराब प्रदर्शन का जवाब मांगा। इस बीच में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड को गंभीर की 'नई लड़ाई' की जानकारी मिली है। 

 

BGT के दौरान गौतम गंभीर ने बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल को डांट दिया था। इसके बाद मोर्कल टीम से थोड़ी दूरी बनाए हुए थे। बोर्ड के अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया गया है।

 

गंभीर ने इस वजह से लगाई डांट

 

दरअसल, पर्सनल काम की वजह से मोर्कल एक प्रैक्टिस सेशन में देरी से पहुंचे थे। जिससे गंभीर भड़क गए और उन्होंने मैदान पर ही मोर्कल को डांट लगा दी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी बोर्ड को दी गई है। सूत्र ने कहा, 'गौतम गंभीर अनुशासन को लेकर बेहद सख्त हैं। उन्होंने मैदान पर तुरंत मोर्ने मोर्कल को डांटा। बोर्ड को बताया गया है कि दौरे के बाकी दिनों में मोर्कल थोड़ी दूरी बनाए हुए थे। टीम को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन दोनों को ही इस मामले को सुलझाना होगा।'

 

सपोर्ट स्टाफ पर BCCI की नजर

 

अखबार के मुताबिक सपोर्ट स्टाफ के प्रदर्शन पर बीसीसीआई की पैनी नजर है। बोर्ड सीनियर खिलाड़ियों से उनके योगदान को लेकर फीडबैक मांग रहा है। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के लगातार ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर आउट होने के बाद बैटिंग कोच की भूमिका पर सवाल उठाए थे। सूत्र ने कहा, 'बैटिंग कोच अभिषेक नायर खास तौर पर सवालों के घेरे में है। गंभीर खुद भी एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। बोर्ड ने खिलाड़ियों से पूछा है कि क्या नायर कुछ नया लेकर आ रहे हैं। इसी तरह असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे की भूमिका पर भी चर्चा हो रही है। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव की कमी और इंटरनेशनल क्रिकेटर के प्रदर्शन को बढ़ाने में योगदान की क्षमता पर सवाल उठाए गए हैं।'

 

यह भी पढ़ें: 5 मैच में 3 शतक, फिर भी चैंपिंयस ट्रॉफी टीम से कटेगा पत्ता!

 

गंभीर का सीनियर खिलाड़ियों से मनमुटाव

 

ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सीरीज के बीच अचानक संन्यास लेकर चौंका दिया था। अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर दावा किया गया कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था, इसलिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर कई तरह की बातें चलीं। कहा जा रहा था कि रोहित को ड्रॉप किया गया। रोहित ने मैच के बीच ब्रॉडकास्टर को इंटरव्यू दिया और कहा कि मैनेजमेंट से बातचीत के बाद उन्होंने खुद बाहर बैठने का फैसला किया। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर की राय एकमत नहीं थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap