भारत ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1985 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला था। इसके बाद से टीम इंडिया 8 बार 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट में मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम में कंगारू टीम से भिड़ चुकी है, जिसमें उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये सभी हार 2014 के पहले मिली थी। इसके बाद से भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय है। इस दौरान उसने एक ड्रॉ खेला है और दो मैच जीते हैं। रोहित शर्मा ब्रिगेड गुरुवार से शुरू हो रहे मुकाबले में इसी लय को बरकरार रखने उतरेगी।
बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2014 में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2018 दौरे पर मेजबान टीम को 137 रन से धूल चटाई थी। 2020 बॉक्सिंग डे टेस्ट की जीत काफी खास थी, क्योंकि इस मैच से पहले ही भारतीय टीम एडिलेड में अपने सबसे छोटे टेस्ट स्कोर 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तत्कालीन कप्तान विराट कोहली भी एडिलेड टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर जोरदार कमबैक किया।
पिछले साल साउथ अफ्रीका ने रोका अजेय रथ
2014 से बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजेय चल रही भारतीय टीम को पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार मिली थी। सेंचुरियन में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पारी और 32 रन से शर्मसार होना पड़ा था। इस मैच में केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ही चल पाए थे। बाकी सारे भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड
खेले: 18
जीते: 4
हारे: 11
ड्रॉ: 3
बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
- वीरेंद्र सहवाग - 195 (223) - 2003 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
- विराट कोहली - 169 (272) - 2014 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
- अजिंक्य रहाणे - 147 (171) - 2014 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का बेस्ट बॉलिंग फिगर
- 33/6 - जसप्रीत बुमराह - 2018 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
- 138/6 - रवींद्र जडेजा - 2013 बनाम साउथ अफ्रीका (डरबन)
- 176/6 अनिल कुंबले - 2003 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)