logo

ट्रेंडिंग:

BPL: बांग्लादेश में बवाल के बीच क्रिकेट दिग्गज की मौत, किस वजह से गई जान?

बांग्लादेश की टी20 लीग में मैच शुरू होने से पहले एक फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच मैदान पर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Mahbub Ali Zaki BPL Coach

महबूब अली जाकी, Photo Credit: Dhaka Capitals/Facebook

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश में इस समय अराजकता का माहौल है। इसी माहौल में शुरू हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से एक के बाद एक हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं। BPL के मौजूदा सीजन के आगाज से ठीक पहले चटोग्राम रॉयल्स नामक एक फ्रेंचाइजी के मालिक स्पॉन्सर्स की कमी का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से पीछे हट गए थे, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को फ्रेंचाइजी का नियंत्रण अपने हाथ में लेना पड़ा।

 

इसके बाद नोआखाली एक्सप्रेस फ्रेंचाइजी के कोच खालिद महमूद ने ट्रेनिंग में सुविधाओं की कमी के कारण हंगामा खड़ा किया था। नोआखाली एक्सप्रेस के खिलाड़ी जब सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए गए, तब वहां प्रेक्टिस गेंद भी पर्याप्त नहीं थी। इससे खालिद महमूद भड़क गए थे और वह स्टेडियम से गुस्से में निकलकर ऑटो रिक्शा में जाकर बैठ गए थे। उनके साथ फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच तलहा जुबैर भी थे। उन्होंने बीच सड़क खूब बवाल काटा। अब एक BPL फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच के अचानक मौत की खबर आ रही है।

 

यह भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा से सफर, खेलने के लिए गेंद नहीं, बांग्लादेश की लीग में चल क्या रहा है?

मैच से पहले हुई कोच की मौत

ढाका कैपिटल्स की टीम शनिवार (27 दिसंबर) को इस BPL सीजन का अपना पहला मैच खेलने वाली थी। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनके सामने राजशाही वॉरियर्स की चुनौती थी। मुकाबले से पहले ढाका कैपिटल्स की टीम स्ट्रेचिंग वगैरह कर रही थी। तभी टीम के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी मैदान पर गिर पड़े। उन्हें हार्ट अटैक आया था। महबूब अली को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 59 साल के थे। उनकी मौत के बाद भी ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स का मैच तय समय पर ही हुआ।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत पर रोने लगे स्टुअर्ट ब्रॉड, कॉमेंट्री बॉक्स का वीडियो वायरल

महबूब अली की मौत पर BCB ने गहरा दुख जताया। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'BCB गेम डेवलपमेंट के स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच महबूब अली जाकी के निधन पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड गहरा शोक व्यक्त करता है।' महबूब अली 2008 से ही BCB से जुड़े हुए थे। वह उस समय चर्चा में आए थे, जब तस्कीन अहमद के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे थे और उन्होंने तस्कीन के साथ करीब से काम किया था। महबूब अली अपने खेल के दिनों में एक तेज गेंदबाज थे और वह बांग्लादेश में पेस बॉलिंग एकेडमी खोलना चाहते थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap