logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया को धोया, अब चैंपियंस ट्रॉफी में गदर काटेगा ये अफगानी प्लेयर

अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। 23 साल के सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को टीम में जगह मिली है।

Sediqullah Atal

सेदिकुल्लाह अटल। (Photo Credit: ACB/X)

पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। इसके लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय स्कॉड की कमान हशमतउल्लाह शाहिदी के हाथों में है। ओपनर इब्राहिम जादरान की टीम में वापसी हुई है। मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में उनकी जगह एएम गजनफर को मौका मिला है। अफगानिस्तान की टीम में सेदिकुल्लाह अटल को भी जगह मिली है। इस 23 वर्षीय ओपनर ने पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 

 

भारत के खिलाफ ठोके 52 गेंद में 83 रन

 

अक्टूबर 2024 में ओमान में खेले गए इमर्जिंग एशिया में अफगानिस्तान-ए ने खिताबी जीत हासिल की थी। अफगानी टीम को चैंपियन बनाने में सेदिकुल्लह अटल की बड़ी भूमिका थी। टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में सेदिकुल्लाह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 5 पारियों में 122.66 की औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बटोरे थे। 

 

सेदिकुल्लाह ने तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया-ए के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 52 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानी टीम ने 20 रन से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया था। सेदिकुल्लाह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

 

कुछ ही दिनों पहले जड़ा ODI शतक

 

सेदिकुल्लाह अटल ने 19 नवंबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया था। 3 मैचों की वनडे सीरीज में वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे। 

हालांकि इसके अगले महीने यानी दिसंबर में सेदिकुल्लाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में शतक ठोक दिया। उन्होंने 128 गेंद में 104 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। सेदिकुल्लाह अटल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ ग्रुप बी में है। अफगानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला कराची में खेला जाएगा। इसके बाद वे 26 फरवरी को इंग्लैंड और फिर 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से लाहौर में टकराएंगे।  

 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम: हशमतउल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमतउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नावेद जादरान, फरीद अहमद मलिक।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap