ICC ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है। यह ट्रॉफी 14 नवंबर के दिन इस्लामाबाद पहुंची थी। लेकिन ट्रॉफी के आते ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कथित तौर पर 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के प्रस्तावित ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है, जो पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) के स्कार्दू, मरी और मुजफ्फराबाद में आयोजित होने वाला था।
आईसीसी द्वारा यह निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्तियों के बाद लिया गया, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इन शहरों को अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल किया था। समझा जा रहा है कि ICC ने अभी तक ट्रॉफी दौरे की योजना को आधिकारिक रूप से तय नहीं किया था, लेकिन PCB ने जल्दबाजी में पहले ही इस कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी।
कब से शुरू हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी, जिसमें आठ अंतर्राष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेंगी, 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 के बीच पाकिस्तान में आयोजित की जानी है। इस आयोजन के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ाने के लिए PCB ने 16 नवंबर से 24 नवंबर के बीच विभिन्न शहरों में ट्रॉफी यात्रा की योजना बनाई थी। हालांकि, ICC के हस्तक्षेप के बाद, PoK क्षेत्रों को इस दौरे से हटा दिया गया है, क्योंकि यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है।
भारत ने पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने पर असमर्थता जताई है, जिसका कारण सुरक्षा चिंताएं और कूटनीतिक तनाव है। इसके जवाब में, PCB ने ICC को पत्र लिखकर भारत के रुख पर स्पष्टीकरण मांगा है और एक आधिकारिक व्याख्या की मांग की है। हालांकि, PCB ने इस पत्र में अन्य विकल्पों, जैसे कि हाइब्रिड मॉडल, का जिक्र नहीं किया है।
2023 एशिया कप में भी सामने आया था ऐसा मामला
2023 में हुए एशिया कप में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। तब भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे, क्योंकि BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। ICC कथित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसे विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।