logo

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दुबई में खेलेगी टीम इंडिया, कैसा है रिकॉर्ड?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। जानिए इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।

Champions Trophy 2025 IND vs PAK Dubai

एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सिक्का उछालते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। (फोटो - BCCI/X)

पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लंबे समय तक चले गहमागहमी के बाद 19 दिसंबर को ICC की मीटिंग के बाद ये तय हुआ कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। यानी भारत के मैच पाकिस्तान के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के मैचों की मेजबानी के लिए दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में रूप में चुना है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी और UAE के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक के बाद इस पर मुहर लगी है। 

 

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान से टकराएगी। यह हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। 2 मार्च को भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। अगर टीम इंडिया नॉकआउट में पहुंचती है तो पहला सेमीफाइनल दुबई में ही होगा। सेमीफाइनल में भारत की जीत के बाद फाइनल को भी दुबई शिफ्ट किया जाएगा।

 

दुबई में ODI फॉर्मेट में भारत-पाक की दो बार टक्कर हो चुकी है, जिसमें दोनों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। एशिया कप 2018 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से जबकि सुपर-4 में 9 विकेट से धूल चटाई थी।


चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल

  • पहला मैच - बनाम बांग्लादेश, 20 फरवरी 2025
  • दूसरा मैच - बनाम पाकिस्तान, 23 फरवरी 2025
  • तीसरा मैच - बनाम न्यूजीलैंड, 2 मार्च 2025

दुबई में ऐसा है भारत का वनडे रिकॉर्ड

 

भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 अपने नाम किए हैं जबकि एक मैच टाई पर छूटा है। ये सभी मैच टीम इंडिया ने 2018 एशिया कप के दौरान खेले थे। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत और अफगानिस्तान का मैच टाई रहा था। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के चलते अफगान टीम के खिलाफ एमएस धोनी ने कमान संभाली थी। बतौर कप्तान धोनी का यह 200वां वनडे मैच रहा। इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया था।

 

विराट कोहली ने दुबई में नहीं खेला है एक भी ODI मैच

 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई में एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। दरअसल, वनडे फॉर्मेट में खेले गए 2018 एशिया कप से उन्होंने आराम लेने का फैसला किया था। इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा ODI रन पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए हैं। गब्बर ने 5 वनडे मैचों में दो शतक की मदद से 342 रन बटोरे। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 5 मैच में 317 रन हैं। रोहित के बल्ले से एक शतक निकला है। कुलदीप यादव 6 मैच में 10 शिकार के साथ दुबई में भारत के हाईएस्ट ODI विकेट टेकर हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap