आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। शुभमन गिल उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। 8 साल के लंबे अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने खिताबी जीत हासिल की थी। पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में भारत को 180 रन से रौंदा था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कैसी है भारतीय टीम?
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते दिख सकते हैं। दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी पारी की शुरुआत की थी। यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर के रूप में स्क्वॉड में हैं। विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नंबर हो सकता है। वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करने वाले राहुल को एक बार फिर ग्लव्स की जिम्मेदारी दी जाएगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी। क्योंकि टीम में ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर हैं और वह बैटिंग ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का भी विकल्प प्रदान करेंगे।
हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर स्क्वॉड में शामिल चार ऑलराउंडर्स हैं। इन्हें पिच और विपक्षी टीम को देखते हुए रोटेट किया जा सकता है। स्पिन ऑलराउंडर्स की भरमार को देखते हुए कुलदीप यादव के लिए प्लेइंग-XI में जगह बनाना मुश्किल होगा। जसप्रीत बुमराह के शुरुआती कुछ मैचों में खेलने की संभावना कम है। ऐसे में मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नई गेंद से डालेंगे।
कितनी बदल गई टीम इंडिया?
भारतीय टीम के मौजूदा स्क्वॉड में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ही ऐसे प्लेयर्स हैं जो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। उस समय रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। वहीं विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी खड़े होते थे। धवन और धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। युवराज सिंह और आर अश्विन जैसे दिग्गजों ने भी उस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा था। स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार नई गेंद की जिम्मेदारी संभालते नजर आए थे। भुवनेश्वर ने रिटायरमेंट नहीं ली है लेकिन वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।